प्रत्येक नागरिक को कोरोना संक्रमण से बचाना प्राथमिकता में शामिल: हयांकी

खबर शेयर करें

नवनियुक्त मंडलायुक्त ने संभाला कार्यभार, पटलों व अभिलेखागार का निरीक्षण

समाचार सच, नैनीताल। कोविड-19 के कारण परिस्थियां बदली हुई हैं। ऐसे में मण्डल के प्रत्येक नागरिक को कोरोना संक्रमण से बचाना प्राथमिकता में शामिल है। इसके लिए वह मण्डल के सभी जिलाधिकारियों से वार्ता कर कार्यवाही करेंगे। यह बात नवनियुक्त मंडलायुक्त अरविन्द सिंह हयांकी ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कही।

उन्होंने ऊधमसिंह नगर के जिलाधिकारी डाॅ नीरज खैरवाल से कमिश्नरी में कुमाऊं मंडल के 44वें आयुक्त के पद का कार्यभार लिया। इसके साथ ही उन्हें सचिव मुख्यमंत्री का भी पदभार सौंपा गया है। आयुक्त ने कमिश्नरी के विभिन्न पटलों एवं अभिलेखागार का निरीक्षण भी किया और पत्रकारों से रूबरू हुए। कहा कि आज के दौर में हमें कोविड के साथ रहने की आदत डालनी होगी। हमारा उद्देश्य अपने को संक्रमण से बचाते हुए लोगों को बचाना चाहिए। नवनियुक्त आयुक्त ने कहा कि प्रवासियों के आने से पलायन हो चुके लोगों की आमद गांवों में बढ़ी है। ऐसे लोगों को विकास की धारा में जोड़ने तथा उनके स्वरोजगार के अवसर दिये जाने के लिए मण्डल के सभी जिलाधिकारियों से बैठक कर रणनीति तैयार की जायेगी। कहा कि भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध में जो एडवाजरी जारी की जा रही है, उनका शतप्रतिशत अनुपालन कराया जायेगा।

यह भी पढ़ें -   सड़क सुरक्षा माह: हल्द्वानी में कूड़ा वाहन से अनाउंसमेंट कर यातायात नियमों का संदेश

आयुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवासियों के संस्थागत क्वारंटाइन हेतु जो व्यवस्थाएं ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधानों द्वारा की जा रही है उसके धनराशि दैवीय आपदा प्रबंधन मद से जिलाधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी। ग्राम प्रधान क्वारन्टाइन सेंन्टरों व्यवस्थाओं के लिए ग्राम पंचायत निधि का भी उपयोग कर सकते हैं। कहा कि मण्डल में कोरोना के सैम्पलों की जांच की गति बढ़ाने के लिए मण्डल में नये जांच केन्द्र खोले जाने की सम्भावनाएं तलाश की जा रही हैं। बताया कि अभी तक सैम्पलों की जांच केवल राजकीय मेडिकल काॅजेल हल्द्वानी में की जा रही है। जनपद नैनीताल के मुक्तेश्वर, अल्मोड़ा के विवेकानन्द अुनसंधान व ऊधमसिंह नगर के पंतनगर में सैम्पलों की जांच करने के लिए नई प्रयोगाशालाऐं स्थापित करने की दिशा में कार्यवाही चल रही है। आयुक्त ने कहा कि दैवीय आपदा के मद्देनजर मानसून सत्र की तैयारियों को लेकर जल्द ही जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति तय की जायेगी। इससे पूर्व जिलाधिकारी सविन बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने नवनियुक्त मंडलायुक्त की अगवानी की।

यह भी पढ़ें -   कोतवाली लालकुआं का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण, एसपी/सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
Apply Online admission 2020-21 visit :-
https://www.edumount.org/

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440