जमीनी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल करने की प्रक्रिया पकड़ने लगी जोर, गंगोलीहाट में बड़ी संख्या में ली सदस्यता

खबर शेयर करें

Process of inclusion of grassroots Congress workers in BJP started gaining momentum, membership taken in large numbers in Gangolihat

समाचार सच, देहरादून। भाजपा संगठन विस्तार क्रम में बड़े नेताओं के बाद अब विधानसभावार न्यूतम 50 बूथ व मंडल स्तर के जमीनी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल करने की प्रक्रिया जोर पकड़ने लगी है। इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में गंगोलीहाट के बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता ने भाजपा की सदस्यता ली।

Ad-ShankarHospital
Ad-NagpalJewellers
Ad-DeepCaterers

प्रदेश मुख्यालय में हुए इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री धामी द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों के बड़े बड़े नेता हमारे साथ आ रहे हैं। जिसको पार्टी संगठन की सदस्यता समिति के द्वारा समन्वित किया जा रहा है । ऐसे में कांग्रेस पार्टी के लिए जमीनी स्तर पर काम करने वाले बूथ व मंडल कार्यकर्ताओं की हमेशा लगातार अपेक्षा की जा रही थी कि उन्हें भी पार्टी में ससम्मान शामिल किया जाए।

यह भी पढ़ें -   काली पड़ चुकी चाय छन्नी को करना चाहते हैं साफ? आजमा लें ये आसान घरेलू नुस्खे, होगा फायदा

इसी क्रम में पार्टी ने तय किया था कि विधानसभावार न्यूनतम 50 ऐसे कार्यकर्ताओं को सामूहिक रूप में भाजपा की सदस्यता दिलाई जाएगी। जिसकी शुरुआत गढ़वाल के दूरस्थ विधानसभा बद्रीनाथ बद्रीनाथ में हुए एक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शामिल कर हुई थी। बेहद प्रसन्नता का विषय है कि आज दूसरी कड़ी में कुमाऊं की दूरस्थ विधानसभा गंगोलीहाट से 75 वरिष्ठ जमीनी काँग्रेस कार्यकर्ता हमारे साथ आये हैं। उन्होंने पार्टी में शामिल नए सदस्यों को प्रदेश एवं राष्ट्र निर्माण में सक्रिय होने का आह्वान करते हुए भरोसा दिलाया कि उनकी भावनाओं और विचारों का पूरा पूरा ख्याल पार्टी रखेगी। वहीं इस मौके पर पार्टी में शामिल हुए पूर्व प्रदेश सचिव कांग्रेस श्री विक्रम डसीला ने कहा, कांग्रेस में जमीनी कार्यकर्ता लगातार गुटबाजी और वैचारिक भ्रम के कारण उपेक्षित और नेतृत्वविहीन महसूस कर रहा है। ऐसे में मोदी जी का करिश्माई नेतृत्व और सीएम धामी का विकास विजन हम सब लोगों के लिए नई आशा बनकर आया है। उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि सभी मिलकर सरकार के कामों को नीचे तक पहुंचाकर संगठन की मजबूती में सहभागी बनेंगे।

यह भी पढ़ें -   क्यों चढ़ाया जाता है हनुमानजी को गुड़ और चने का प्रसाद

आज पार्टी की सदस्यता लेने वाले काँग्रेस के प्रमुख लोगों में सुरेंद्र कुमार गंगोला, बूथ अध्यक्ष, विक्रम डसीला प्रदेश सचिव देवेंद्र सिंह बिष्ट, विक्रम सिंह रमन कुमार प्रदीप रौतेला, रोहित कुमार, धीरज सिंह डसीला, विनोद गोस्वामी, सोनू डसीला, गोपाल सिंह डसीला, हरीश आर्य, छात्रसंघ अध्यक्ष एनएसयूआई सचिन कुमार,छात्रसंघ सचिव विनोद कुमार, पंकज कुमार, शुभम धीरज सिंह, प्रमोद गिरी, बलवीर सिंह छात्रसंघ अध्यक्ष गणाई, महेश बिष्ट ब्लॉक अध्यक्ष गणाई, संदीप भट्ट, उदय जोशी, पवन शर्मा, विजय सिंह डसीला, गणेश चम्याल, मोहित मेहता, ललित मोहन, संदीप मेहता, बृजेश कुमार, अरविंद कुमार, देवराज सिंह समेत बड़ी संख्या में बूथ एवम मंडल स्तर के 75 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के नाम शामिल थे। पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर चैहान के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कोली, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी राजेन्द्र नेगी, संजीव वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती हनी पाठक, श्रीमती पलक ठाकुर समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे ।

AnilJewellers
BasantArya
AshuJewellers
AlShifaMedicine
ChamanSonsJewellers
ChandraLakshmiJewellers
BholaJewellers
ChotuMurtiKalaKendra
DurgaAbhushan
ChandrikaJewellers
GurukripaRatnKendra
GandhiJewellers
JaiSainJewellers
KumaunAbhushan
MangalamAbhusha
NelkanthJewellers
JankiTripathi
GayatriJewellers
OmkarJewellers
OPNutritionsHub
ParvatiKirola
PriyaJewellers
PremJewellers
RadhikaJewellers
RaunakFastFood
ShantiJewellers
SidhhartJewellers
SwastikAutoDeals
SitaramGarments

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *