विभाग ने की अपील, दुकानों में जमा कराएं डाक्यूमेंट
समाचार सच, देहरादून। लॉकडाउन के कारण स्थगित हुई स्मार्ट राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया दोबारा शुरू होगी। जिला पूर्ति विभाग इसके लिए राशन कार्डों के अपडेशन और ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर देगा। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह इस कार्य के लिए ऑफिस न आए।


संबंधित राशन विक्रेताओं के यहां अपने डॉक्यूमेंट जमा कराएं। प्रदेश में स्मार्ट राशन कार्ड बनाए जाने हैं। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई थी और राशन कार्डों के अपडेशन और ऑनलाइन की प्रक्रिया पूरी की जा रही थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से यह प्रक्रिया रोकनी पड़ी। अब जबकि सरकारी कार्यालयों में कामकाज शुरू किया जा रहा है, तो पूर्ति विभाग भी स्मार्ट राशन कार्ड की प्रक्रिया शुरू कर देगा। इसके लिए जो कार्ड अभी तक अपडेट या ऑनलाइन नहीं हो पाए हैं, उन्हें अपडेट और ऑनलाइन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए पूर्ति विभाग ने सभी राशन विक्रेताओं उपभोक्ताओं के डाक्यूमेंट जमा कराने के लिए कहा है।
जिला पूर्ति अधिकारी जेएस कंडारी ने बताया कि फिलहाल राशन विक्रेताओं के माध्यम से ही फार्म और जमा कराएं जाएंगे। उन्होंने लोगों से राशन कार्ड विक्रेताओं के पास ही अपने डाक्यूमेंट जमा कराने को कहा है। सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से ऑफिस में भीड़ की अनुमति नहीं है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440