मांगों के निस्तारण ना होने पर पेशनर्स नाराज, दी आंदोलन की चेतावनी

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड पेयजल पेंशनर्स अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन ने बोर्ड से पास हुए प्रस्तावों पर अभी तक कोई कार्रवाई न होने पर सख्त नाराजगी जताई। आरोप लगाया कि अभी तक बकाया एरियर, राशिकरण समेत तमाम सुविधाएं लागू नहीं की गई हैं। जल्द मांगों का निस्तारण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

Ad Ad

एसोसिएशन के महामंत्री प्रवीन सिंह रावत ने कहा कि पेंशनर्स की मांगों के निस्तारण में सचिव, प्रबंध निदेशक स्तर से कोई पहल नहीं की जा रही है। यही वजह है, जो बोर्ड बैठक से तीन महीने पहले प्रस्ताव पास होने के बाद उन्हें लागू नहीं किया गया है। अभी पेंशनर्स को राशिकरण की सुविधा नहीं दी जा रही है। मजबूरी में पेंशनर्स को न्यायालय का रुख करना पड़ रहा है। पेंशनर्स को अभी तक बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ नहीं दिया गया है। महंगाई भत्ते के एरियर का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश होने के बाद भी 15 पेंशनर्स को तय लाभ नहीं दिए जा रहे हैं। न ही अभी तक अटल आयुष्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है। अभी तक बोर्ड बैठक में प्रस्ताव भी नहीं लाया गया है। कहा कि यदि एक महीने के भीतर इन तमाम मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो पेंशनर्स सीधे आंदोलन शुरू कर देंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440