वनभूमि हस्तान्तरण के लंबित प्रकरणों का हो शीघ्र निस्तारण: डीएम सविन बंसल

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। वन भूमि हस्तान्तरण के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाए। इसकी रिपोर्ट जिला मुख्यालय को भी उपलब्ध कराई जाए। जिससे लंबित प्रकरणों पर कार्यवाही आगे बढ़ाई जा सके। यह निर्देश जिलाधिकारी सविन बंसल ने शुक्रवार को वनभूमि के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए प्रभागीय वनाधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं के पास वन भूमि की एवज में प्रतिपूर्ति हेतु भूमि या म्यूटेशन के जो मामले लंबित हैं, उनके प्रस्ताव तुरंत जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराये जाएं, जिससे अग्रिम कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि जिन कार्यों के वनभूमि प्रस्ताव जनपद से भेजे जाने हैं, उन्हें औपचारिताएं पूर्ण कर तुरन्त अपलोड किया जाए। साथ ही जो वन भूमि प्रस्ताव शासन स्तर, नोडल व भारत सरकार स्तर पर लम्बित हैं, उनका विभागीय वनाधिकारी एवं कार्यदायी संस्था नियमित फॉलोअप करना सुनिश्चित करें। बैठक में राज्य स्तर के अति महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट जैसे हल्द्वानी आईएसबीटी, श्री राम कैंसर इंस्टीटयूट डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय में सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सालय एक्टेशन व एनएडीआरएफ बटालियन के लिए भी चयनित स्थलों में भूमि वन विभाग की होने के संदर्भ में भी चर्चा की गई। साथ ही इन प्रकरणों को निर्धारित समय से निस्तारण करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। इस दौरान जिलाधिकारी ने कैम्पा निधि के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से जनपद में किये जा रहे कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने वनाधिकारी को निर्देश दिए कि कैम्पा से प्राप्त धनराशि का ससमय सदुपयोग किया जाए। साथ ही कैंपा निधि कार्यों की जियोटैगिंग अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित किया जाए। बता दें कि कैम्पा योजना के अन्तर्गत वन प्रभाग तराई को 4.72 करोड़, वनप्रभाग नैनीताल को 7.90 करोड़, भूमि संरक्षण प्रभाग को 20.30 लाख धनरािश अवमुक्त हुई है। प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि कैम्पा में वनाग्नि सुरक्षा, जल-भूमि संरक्षण, वनीकरण व संरक्षण कार्य, वन पंचायत सुदृढ़ीकरण, हरेला महोत्सव में सामुदायिक पौधारोपण, जागरूकता, रिवर ट्रेनिंग, मृदा एवं जल संरक्षण, नौले-गधेरे, शिप्रा नदी पुर्नजीवतिकरण, चौकडैम, वायरक्रेट, जलकुंड, चालखाल आदि निर्माण कार्य किये जा रहे हैं।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी नितिशमणि त्रिपाठी, बीजूलाल टीआर, कुन्दन कुमार, अभिलाषा सिंह, दिनकर तिवारी, अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य सीपी भैसोड़ा, ओसी कलैक्ट्रेट गौरव चटवाल, एआरटीओ गुरदेव सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440