यहां गेस्ट हाउस में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, 3 महिलाएं और 1 छात्रा समेत 7 लोग आपत्तिजनक हालत में धरायेे

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले में खुलेआम एक गेस्ट हाउस में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। ऋषिकुल क्षेत्र में एक गेस्ट हाउस में छापा कर देह व्यापार का खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस ने छापेमार कार्रवाई में तीन महिलाएं व एक छात्रा समेत कुल 7 लोगों को पकड़ा गया है। उक्त छापेमार कार्रवाई मानव तस्करी निरोधक दस्ते और मायापुर चौकी पुलिस ने संयुक्त रूप से की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ के बाद एक युगल को मायापुर चौकी पुलिस ने परिजन के सुपुर्द कर दिया। जबकि तीन महिलाएं और दो पुरूष अभी हिरासत में है

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया तेज, आरक्षण नियमावली जारी

शनिवार दोपहर पुलिस टीम ने ऋषिकुल कालोनी के बाहर बने एक गेस्ट हाऊस में छापा मार कार्रवाई की। टीम को एक कमरे में एक युगल ठहरा हुआ मिला। जबकि दो अलग-अलग कमरे में दो महिला, एक पुरुष तो एक अन्य युगल मिला। इस छापामार कार्रवाई के दौरान मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस सभी को लेकर मायापुर चौकी पहुंच गई। पूछताछ में सामने आया कि एक युगल सहपाठी है और स्थानीय है। उसके बाद पुलिस ने उनके परिजन को बुलाकर सौंप दिया है। कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि अन्य लोगों के देह व्यापार के धंधे से जुड़े होने की बात सामने आई है, जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मानव तस्करी निरोधक दस्ते की तरफ से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, लोअर पीसीएस और वन विभाग में भर्तियां
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440