समाचार सच, हल्द्वानी। प्रदेश सरकार की ओर से बढ़ाए गए सर्किल रेट को लेकर हल्द्वानी में विरोध तेज़ हो गया है। बुधवार को विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने बैठक कर सरकार से सर्किल रेट पर पुनर्विचार की मांग उठाई।
पीलीकोठी में पूर्व ब्लॉक प्रमुख भोला भट्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ललित जोशी ने कहा कि हल्द्वानी के शहरी, ग्रामीण और अर्द्ध-नगरीय क्षेत्रों में 150% से 400% तक की बढ़ोतरी कर दी गई है।
ललित जोशी ने बताया कि जहां पहले सर्किल रेट ₹12,000 प्रति वर्ग फुट था, अब ₹50,000 कर दिया गया है। 20 फुट से भी कम चौड़ी सड़कों पर भी व्यवसायिक दरें लागू हैं!
इस बढ़ोतरी से न सिर्फ रजिस्ट्री और स्टांप ड्यूटी के खर्चे बढ़ गए हैं, बल्कि भविष्य में मकान का नक्शा पास कराने का शुल्क और कैपिटल गेन टैक्स भी कई गुना बढ़ जाएगा।
वक्ताओं ने कहा कि अगर सरकार ने निर्णय वापस नहीं लिया तो आम लोगों का घर खरीदने का सपना अधूरा रह जाएगा।
उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि बाजार स्थिति के अनुसार व्यावहारिक सर्किल रेट लागू किए जाएं।
बैठक में योगेश जोशी, अनुराग सिंह, बब्बू सिंह, रवि नयाल, ललित बोरा, हिमांशु जोशी, विजय गुप्ता, राम सिंह नगरकोटी समेत कई लोग मौजूद रहे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440