
समाचार सच, हल्द्वानी/देहरादून/रुद्रप्रयाग। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर उत्तराखंड में लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। मंगलवार, 10 दिसंबर को हल्द्वानी, देहरादून, और रुद्रप्रयाग सहित प्रदेशभर में विशाल जनसभाएं और आक्रोश रैलियां आयोजित की गईं। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए।
हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित विशाल जनसभा में कुमाऊं मंडल के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में लोग जुटे। हिंदूवादी संगठनों और स्थानीय लोगों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई। वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हमले लगातार बढ़ रहे हैं। धार्मिक स्थलों को तोड़ा जा रहा है, और हिंदू बेटियां सुरक्षित नहीं हैं।
प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति से अपील की कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए तुरंत कार्रवाई की जाए। इसके बाद एमबी इंटर कॉलेज से एक विशाल जुलूस निकाला गया, जो जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पहुंचा। यहां राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया।
देहरादून में बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में आक्रोश रैली आयोजित की गई। रैली पलटन बाजार, लख्खीबाग, दर्शनी गेट, और प्रिंस चौक होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। इस दौरान पलटन बाजार को दो घंटे तक बंद रखा गया। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाने की मांग की।
रुद्रप्रयाग में भी लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया और रैली निकालकर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए ताकि वहां के हिंदुओं को सुरक्षा मिल सके।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद नहीं हुआ, तो यह विरोध प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश में बड़े स्तर पर देखने को मिलेगा। भारत सरकार को हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440