दिल्ली में केदारनाथ मंदिर निर्माण को लेकर उत्तराखंड में विरोध-प्रदर्शन तेज, कांग्रेस ने नाम पर जताई आपत्ति

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून/दिल्ली (एजेन्सी)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिल्ली में नए केदारनाथ मंदिर के भूमि पूजन समारोह में शामिल होने के कदम के बाद हंगामा मचा है। उत्तराखंड कांग्रेस ने इस आयोजन को आस्था का मजाक सनातन धर्म और वैदिक अनुष्ठानों का अपमान बताया है।

कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी और शीशपाल बिष्ट ने सोमवार को एक बयान में कहा जिस तरह भाजपा ने पहले वैदिक परंपरा के खिलाफ जाकर चार के अलावा दर्जनों शंकराचार्य बनाए, उसी तरह अब वे ज्योतिर्लिंगों की महिमा के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं। अगर आपको मंदिर बनाना था तो वह अक्षरधाम जैसा हो सकता था। इसका नाम हमारे चारधाम के नाम पर क्यों रखा जाए? केदारनाथ धाम का अपना इतिहास और मान्यताएं हैं। यह कोई फ्रेंचाइजी नहीं है जिसे आप कहीं भी स्थापित कर सकते हैं।

बता दें, भारत में हिंदुओं के लिए सबसे अधिक पूजनीय तीर्थस्थलों में से एक उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम हिंदुओं के लिए आध्यात्मिक महत्व रखता है। उत्तराखंड के बद्रीनाथ के साथ यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है, जिसे उनका भक्तिमय प्रतिनिधित्व माना जाता है।

यह भी पढ़ें -   पौष माह में दान-पुण्य करने का महत्व अधिक क्यों हैं? आइए जानते हैं

उत्तराखंड के सीएम धामी ने दिल्ली में मंदिर की आधारशिला रखे जाने के एक सप्ताह से भी कम समय बाद यह विवाद सामने आया है। यह विवाद उस दिन भी सामने आया है जब रुद्रप्रयाग मंदिर के पुजारी नए मंदिर के विरोध में धरने पर बैठे थे।

इस विवाद ने धामी और भाजपा को बैकफुट पर ला दिया है। दोनों ने कहा कि सीएम केदारनाथ धाम ट्रस्ट दिल्ली के निमंत्रण पर वहां गए थे, जो मंदिर का निर्माण कर रहा है। ये स्पष्टीकरण केदारनाथ धाम ट्रस्ट दिल्ली के अध्यक्ष सुरेंद्र रौतेला द्वारा यह कहे जाने के कुछ दिनों बाद आया है कि मंदिर उन बुजुर्ग या अशक्त लोगों के लिए है जो केदारनाथ तीर्थ यात्रा नहीं कर सकते।

रौतेला ने कहा, ‘हम उसी स्वरूप का निर्माण कर रहे हैं जो वहां (उत्तराखंड में) है। वहां बर्फबारी के कारण हर साल 5-6 महीने मंदिर बंद रहता है, लेकिन यहां मंदिर हमेशा खुला रहेगा। हम उत्तराखंड के केदारनाथ से एक शिला (एक पवित्र पत्थर) ला रहे हैं और इसे यहां स्थापित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -   १३ दिसम्बर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि दिल्ली में स्थित मंदिर केदारनाथ मंदिर है, कोई धाम नहीं और इसमें उत्तराखंड सरकार की कोई भूमिका नहीं है। जब धामी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा प्रतीकात्मक मंदिर अलग-अलग स्थानों पर बनाए जा सकते हैं, लेकिन ज्योतिर्लिंग उत्तराखंड में ही है, कहीं और नहीं।’

श्री बद्रीनाथ और श्री केदारनाथ मंदिर अधिनियम 1939 के तहत उत्तराखंड के बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिरों के प्रबंधन के लिए एक वैधानिक निकाय, बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने भी कहा कि भाजपा सरकार का दिल्ली के मंदिर से कोई संबंध नहीं है। हालांकि, बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने एक बयान में कहा कि समिति वाणिज्यिक लाभ के लिए मंदिर के नाम के दुरुपयोग की जांच कर रही है और कानूनी कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है।

Protests intensify in Uttarakhand over the construction of Kedarnath temple in Delhi

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440