वरिष्ठ नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं देना सभी लोगों की प्राथमिकता : मेयर डॉ0 रौतेला

खबर शेयर करें

मेयर ने किया जीबी पंत पुस्तकालय में वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति को उपलब्ध कराये गये कार्यालय कक्ष का उद्घाटन

समाचार सच, हल्द्वानी। नगर निगम मेयर डॉ0 जोगेन्द्र पाल सिंह ने बुधवार को यहां गोविन्द बल्लभ पंत पुस्तकालय में वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति को उपलब्ध कराये गये कार्यालय कक्ष का उद्घाटन/लोकापर्ण किया। इस मौके पर सभी समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उनका आभार व्यक्त किया।

उद्घाटन कार्यक्रम में बोलते हुए मेयर डॉ. रौतेला ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं देना सभी लोगों की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी शहर में जमीन की कमी बावजूद ऐसी संस्थाएं जो समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रही है उनके लिए सुविधाओं की कमी नहीं रहने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में इसी स्थल पर जो बहुमंजिला भवन के निर्माण का प्रस्ताव है उसमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक तल आरक्षित रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि यह कार्य पीपीपी मोड में एक भवन बनना है जिस पर जिला प्रशासन द्वारा अनुश्रवण किया जा रहा है आशा है कि जल्दी ही यह प्रस्ताव पास हो जायेगा जिसका लाभ शहर के अनेक संस्थाओं को मिलेगा। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी शहर की मूलभूत सुविधाओं को ठीक करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -   पहले तो ऑनलाइन गेम की लत लगाकर लाखों की रकम ठगी, अब दे रहे है धमकी, आप भी रहे सावधान…

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में क्रियाशाला समिति अध्यक्ष एन.बी. गुणवन्त, गवर्नमेंट पेंशनर एसो. अध्यक्ष लीलाधर पाण्डे, व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर, प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन चन्द्र वर्मा, श्री आनन्द आश्रम वृद्धाश्रम की अध्यक्ष श्रीमती कनक चन्द सहित नगर निगम पार्षद मुकेश सिंह ने अपने विचार रखते हुए वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति के कार्यक्रमों की सराहना की। सभी वक्ताओं ने कहा कि यह एक ऐसी संस्था ही है जो हमें मार्गदर्शन देती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समिति अध्यक्ष भुवन भास्कर पाण्डे ने मुख्यअतिथि व सभी आगुन्तकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि मेयर डॉ. रौतेला द्वारा समिति को भरपूर सहयोग दिया जा रहा है। उन्हीं के प्रयासों से आज हम इस वातानुकूलित कक्ष में बैठे हुए है। उन्होंने समिति के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों तथा समिति के संस्थापक सदस्यों सहित सभी महानुभावों का आभार व्यक्त करते हुए उनके द्वारा किए गये कार्यों के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया।

यह भी पढ़ें -   गौशाला में मिला युवक का जला हुआ शव, गांव में फैली सनसनी

कार्यक्रम में मेयर डॉ0 रौतेला को सम्मान में सरस्वती प्रतिमा के रूप एक स्मृति चिन्ह समिति के वरिष्ठ सदस्यों सी.एम पाण्डे, नानक चन्द्र लोहिया, वीबी श्रीवास्तव एवं कर्नल वीवी काण्डपाल के करकमलों द्वारा भेंट किया गया। साथ ही विशिष्ट कार्यों के लिए सरदार गुरूवचन सिंह को मेयर द्वारा शाल औढ़ाकर तथा इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए पुस्तकालय के केयर टेकर कामरान सिद्दीकी (कैफी भाई) को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए समिति के महामंत्री पीडी पाण्डे उपस्थित महानुभावों से समिति की सदस्यता लेकर समिति से जुड़ने को कहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष दयाकिशन बल्यूटिया, उपाध्यक्ष श्रीमती भगवती बिष्ट, संयुक्त सचिव दिनेश चन्द्र पन्तोला, कोषाध्यक्ष प्रताप सिंह जन्तवाल, आय – व्यय निरीक्षक आनन्द सिंह भाकुनी सहित कार्यकारिणी के सदस्य व समिति के संस्थापक सदस्यों सहित नगर निगम के नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440