प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल ने किया अधिकारियों व समाज सेवियों को सम्मानित

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला नैनीताल द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसके उपरान्त नगर में कोरोना संक्रमण काल के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया। बैठक में नैनीताल जिले की सभी नगर इकाइयों के संदर्भ में चर्चा हुई जिसमें जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामपाल गंगोला जिलामहामंत्री हर्षवर्द्धन पांडे के नेतृत्व में एक आम राय बनाकर सभी नगर इकाइयों में जहां चुनाव विचाराधीन है वहां पर सदस्यता अभियान चलाने का प्रस्ताव पास किया साथ ही सभी नगर इकाइयों की समीक्षा की गई, कार्यक्रम में कोरोना काल में उत्कृष्ट करने वाले प्रशासनिक अधिकारी एवं समाजसेवी को भी सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम विवेक राय ने सभी व्यापारी प्रतिनिधियों को कोरोना के बचाव के संदर्भ में जागरूकता अभियान चलाने की बात कही। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा, प्रदेश संरक्षक बाबूलाल गुप्ता, प्रदेश चुनाव अधिकारी प्रमोद गोयल, सदस्यता अभियान प्रभारी हरीश पांडे, जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, महिला जिलाध्यक्ष कुसुम दिगारी ने भी संबोधन किया। सम्मान पाने वालों में रामनगर एआरटीओ विमल पाण्डे, चिकित्सा क्षेत्र के हरीश पांडे, मण्डी सचिव विश्वदेव सिंह, खाद्य आपूर्ति अधिकारी रवि सनवाल, समाजसेवी हेमंत गौनिया को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामपाल गंगोला पंकज जोशी भीमताल से भगवत बिष्ट जनक राज उत्पल कालाढूंगी से, संजय जोशी लालकुआं से, रवैल सिंह आनंद नैनीताल से, धर्मेंद्र नेगी मोहन सिंह रैक्वाल नथुवाखान से, रविन्द्र बोरा हल्दूचौड़ से, लाला जायसवाल, शांति जीना, नवनीत राणा, रूपेंद्र नागर, कौशलेन्द्र भट्ट, संजय राजपूत,महिला प्रकोष्ठ महामंत्री उर्वशी बोरा, अरुणा टंडन, सुरभि मेहरोत्रा, ज्योति मेहता, ममता बिष्ट, लक्ष्मी राकेश, गीता कांडपाल द्वारा प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की महानगर सचिव रेनू टंडन को मनोनीत पार्षद बनाये जाने पर फूलमालाओं के साथ स्वागत किया गया।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री हर्षवर्द्धन पांडे ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440