प्रान्तीय पदाधिकारियों ने जिले की समीक्षा बैठक में कई व्यापारियों को सौंपी को जिम्मेदारियां

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, उत्तराखंड के प्रांतीय संगठन के पदाधिकारियों एवं जिला इकाई व स्थानीय महानगर इकाई के साथ एक समीक्षा बैठक/कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने सभी पदाधिकारियों को संगठन को और प्रभावी बनाने के लिए कई अहम मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रांतीय पदाधिकारीगण अपने स्थानीय नगर कार्यकारिणी एवं जिला कार्यकारिणी के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए व्यापारिक मुद्दों के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर भी बढ़-चढ़कर भागीदारी करें। इसके लिए उन्होंने महानगर कार्यकारिणी के साथ सामंजस्य स्थापित करने के लिए नवनीत राणा एवं राजेश अग्रवाल को दायित्व दिया है। नगर कार्यकारिणी की गतिविधियों को और प्रखर बनाने के लिए उनकी युवा कार्यकारिणी को प्रेरित करने की जिम्मेदारी प्रदेश मंत्री हितेंद्र भसीन एवं दिगंबर वर्मा को देने पर सहमति बनी है। जिला इकाई के साथ उनकी युवा जिला इकाई को और प्रभावी तरीके से कार्य कराने हेतु प्रदेश मंत्री रूपेंद्र नागर एवं चंद्रशेखर पंत को जिम्मेदारी दी गई है। जिले में सभी नगर इकाइयों के चुनाव समय पर कराए जाने की प्रक्रिया में जिला कार्यकारिणी का सहयोग करने हेतु श्रीमती शांति जीना को जिम्मेदारी दी गई है। जिला नैनीताल के प्रांतीय पदाधिकारी के साथ जिले में स्थानीय नगर इकाई के पदाधिकारियों की मासिक बैठक का दायित्व दिनेश पंत एवं गिरीश जोशी के साथ रघुवीर सिंह कालाकोटी एवं हरेंद्र सतपाल को दायित्व दिया गया है। महानगर इकाई को प्रत्येक माह महानगर कार्यकारिणी की बैठक कराने की अहम जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह सामाजिक मुद्दों पर प्रशासन को सचेत करने के लिए ज्ञापन देने की जिम्मेदारी जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता तय करेंगे। वे महानगर कार्यकारिणी युवा नगर कार्यकारिणी जिला महिला कार्यकारिणी और जिला युवा कार्यकारिणी का सहयोग लेंगे। महानगर इकाई को सामाजिक मुद्दों पर ज्ञापन आदि देने के लिए हितेंद्र भसीन एवं दिगंबर वर्मा सन्नू पांडे को प्रेरित करने की जिम्मेदारी दी गई है साथ ही महिला जिला इकाई से कहा कि वह भी सामाजिक मुद्दों को उठाने का कार्य करें साथ ही प्रदेश अध्यक्ष नवीन चन्द्र वर्मा ने आगामी हरेला त्यौहार को वृक्षारोपण महोत्सव के रूप में मनाने का संकल्प लेने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी ने ध्वनिमत से स्वीकार किया। संरक्षक बाबूलाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष एनसी तिवारी ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया। सलाहकार समिति के सदस्य दिनेश चंद्र ने हरेला त्योहार पर पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण के लिए प्रत्येक इकाइयों से कहने का प्रस्ताव रखा। बैठक में उपस्थित में जिले के पदाधिकारी उपस्थित थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440