पाइप लाईन डालने वाली कार्यदायी संस्था की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही है जनता : नवीन वर्मा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नगर में इन दिनों गैस पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा हैं। लेकिन कार्यदायी संस्था द्वारा की जा रही लापरवाही का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा हैं । वार्ड नंबर 10 तिकोनिया के गुरु तेग बहादुर मार्ग निवासी नवीन वर्मा का कहना है कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम के माध्यम से डाली जा रही गैस पाइपलाइन को डालने में घोर लापरवाही बरती जा रही है। घनी आबादी वाले क्षेत्र की गलियों में 100 मीटर तक पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क पूरी तरह खोदी जा रही है। जिससे इस क्षेत्र के लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। खोदी सड़कों के कारण वहॉं से वाहन नहीं निकल पा रहे हैं। जबकि पैदल चलने वाले लोगों को भी गड्ढ़ों में गिरने का भय सता रहा है। कार्यदायी संस्था द्वारा तीन दिन पहले खोदे गए गड्ढों को अभी तक नहीं भरा है। जिस कारण गंभीर रोगों से ग्रस्त लोगों को अस्पताल आदि ले जाने में भी दिक्कत हो रही है। वही पाइप लाइन बिछाने वाली संस्था का कहना है कि अभी दूसरी गैस पाइपलाइन भी बिछाई जाएंगी, जिससे 1 सप्ताह तक पूरी रोड बंद रहेगी।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल की 6 विस में 9 बजे तक 10.5 प्रतिशत मतदान, लालकुआं विस क्षेत्र में दूल्हा दुल्हन पहुंचे मतदान स्थल

क्षेत्रवासियों का कहना है कि कार्यदायी संस्था को चाहिए कि वह कम हिस्से में सड़क खोदकर पाइप लाइन बिछाए और उस स्थान के गड्ढे पाटने के बाद ही आगे की सड़क खोदने का कार्य किया जाए जिससे लोगों को परेशानी न हो। क्षेत्र वासियों का कहना हैं कि कार्यदायी संस्था को जन भावनाओं का ध्यान रखना चाहिए ताकि लोगों को बेवजह मुसीबतों का सामना न करना पड़े।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440