हल्द्वानी वार्ड 12 में जनसम्पर्क अभियानः राधा आर्या ने मांगा जनता का समर्थन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। वार्ड 12 राजेंद्र नगर राजपुरा से पार्षद पद की प्रत्याशी राधा आर्या ने अपने क्षेत्र में व्यापक जनसम्पर्क अभियान चलाया। वे घर-घर जाकर जनता से मुलाकात कर रही हैं और घंटी चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रही हैं।

Ad Ad

राधा आर्या ने क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता वार्ड का सर्वांगीण विकास करना है। उन्होंने कहा कि हर घर से मेरा नाता, वार्ड को स्वच्छ रखना मेरी प्राथमिकता है। मेरी पहचान वार्ड 12 का विकास होगा।

यह भी पढ़ें -   नहाने गए दो दोस्त लौटे अर्थी पर, गौला नदी में डूबने से किशोरों की मौत… गांव में पसरा मातम

उन्होंने जनता से वार्ड को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए विशेष योजनाएं, बच्चों और वृद्धजनों के लिए पार्क और पेंशन योजनाओं को प्राथमिकता, सड़कों को मजबूत और यातायात के लिए सुगम बनाने की पहल, समाज कल्याण और जरूरतमंदों के लिए तत्पर रहना, क्षेत्र में नई योजनाएं लाने और सरकार से सहयोग सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता आदि वादे किये।

यह भी पढ़ें -   गैरसैंण में होगा विधानसभा का मानसून सत्र, संसदीय कार्य मंत्री को लेकर चर्चाएं तेज

राधा ने कहा कि वार्ड 12 राजेंद्र नगर राजपुरा उत्तराखंड का सबसे बड़ा वार्ड है। इसे विकसित और सुदृढ़ बनाने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं। जनता के सुख-दुख में भागीदार बनकर काम करना मेरी जिम्मेदारी है। जनसम्पर्क के दौरान क्षेत्रीय नागरिकों ने उनके प्रयासों और वादों की सराहना की। राधा आर्या का कहना है कि वे जनता के विश्वास को कायम रखने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगी।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440