भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज का जनसंपर्क अभियान तेज, बाल्मीकि समाज के नेता रामू भारती ने थामा बीजेपी का दामन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने आज पॉलिशीट, रेलवे कॉलोनी, नवाबी रोड, शीश महल और आवास विकास क्षेत्र में जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर जनता से आगामी 23 जनवरी को कमल के फूल पर वोट देने की अपील की। भारी जनसमर्थन के बीच स्थानीय जनता ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।

Ad Ad

इस दौरान भाजपा के लिए बड़ी उपलब्धि तब हासिल हुई जब कांग्रेस के जिला संगठन मंत्री और बाल्मीकि समाज के प्रांतीय पदाधिकारी रामू भारती ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। रामू भारती ने काठगोदाम में आयोजित कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट, मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट, और निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला की उपस्थिति में भाजपा का दामन थामा।

बाल्मीकि समाज का समर्थन भाजपा के पक्ष में
35 वर्षों से कांग्रेस से जुड़े रहे रामू भारती ने भाजपा में शामिल होते हुए कहा कि वह बाल्मीकि समाज का 100 प्रतिशत समर्थन भाजपा को दिलाने का संकल्प लेते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियां और विकास के प्रति समर्पण बाल्मीकि समाज के लिए हितकारी हैं। इस मौके पर गजराज बिष्ट ने कहा कि रामू भारती का भाजपा में आना हमारे लिए भगवान बाल्मीकि के आशीर्वाद के समान है। उनके साथ आने से यह चुनाव हमारी जीत सुनिश्चित करेगा।

यह भी पढ़ें -   "पढ़ाई मेरी पूजा थी" – उत्तराखंड टॉपर अनुष्का राणा की सफलता के पीछे की कहानी, पिता ने किया खुलासा

सांसद और निवर्तमान मेयर ने की प्रशंसा
सांसद अजय भट्ट ने बाल्मीकि समाज के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि महर्षि बाल्मीकि ने हमें सत्य, धर्म, और आदर्श जीवन का मार्ग दिखाया। रामू भारती के आने से भाजपा और मजबूत हुई है। यह बाल्मीकि समाज के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला ने रामू भारती को बाल्मीकि समाज का प्रमुख नेता बताते हुए कहा कि रामू भारती के आने से भाजपा की जीत निश्चित हो गई है। बाल्मीकि समाज के सहयोग से हम हल्द्वानी का समग्र विकास करेंगे।

जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाओं में भारी भीड़
गजराज सिंह बिष्ट के जनसंपर्क अभियान और नुक्कड़ सभाओं में भारी भीड़ उमड़ी। उन्होंने जनता से वादा किया कि उनके नेतृत्व में हल्द्वानी को एक आदर्श नगर बनाया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र में सड़क, स्वच्छता, और रोजगार के लिए विशेष योजनाएं लागू करने का वादा किया।

यह भी पढ़ें -   सोमवार को जन्मे लोग होते हैं खास! जानिए इनके स्वभाव और जीवन से जुड़ी रोचक बातें

समर्थन की अपील
गजराज सिंह बिष्ट ने जनता से अपील की कि भाजपा के कमल के निशान पर वोट देकर हल्द्वानी के विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ एक पार्टी का नहीं, बल्कि हल्द्वानी के उज्ज्वल भविष्य का चुनाव है।

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर दिखा। प्रचार अभियान में जोगेंद्र रौतेला, रेनू अधिकारी, मोहन पाठक, समीर आर्य, लाखन निगल्टिया, किशोर जोशी, सरदार प्रताप सिंह तापी, प्रतिभा जोशी, विजय लक्ष्मी चौहान, हिमांशु मिश्रा, कमल पांडे, विपिन पांडे, त्रिवेणी गयाल, लाखन बिष्ट, नीरज बिष्ट समेत भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर 23 जनवरी को भाजपा को विजयी बनाने का संकल्प लिया।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440