समाचार सच, हल्द्वानी। यहां नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस का प्रचार अभियान जोर-शोर से जारी है। कांग्रेस मेयर पद के प्रत्याशी और उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी ललित जोशी का जनसंपर्क अभियान शहरवासियों के दिलों में खास जगह बना रहा है। उनकी जनसेवा और संघर्षों की छवि ने जनता को उम्मीदों से भर दिया है।
बीजेपी कार्यकर्ता ने थामा कांग्रेस का हाथ
सोमवार को प्रचार अभियान के दौरान बीजेपी से खफा होकर उमेश बधानी ने कांग्रेस का दामन थामा और ललित जोशी के पक्ष में वोट की अपील की। बधानी ने कहा कि कांग्रेस हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है और भाजपा की कार्यशैली ने उन्हें निराश किया।
भावनात्मक पल: बुजुर्ग महिला ने उतारी आरती
अतुल अन्नू विहार कॉलोनी में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। एक बुजुर्ग महिला ने ललित जोशी को देखकर पूजा की थाली और शंख-घंटी लेकर उनकी आरती उतारी। भावुक होकर महिला ने उन्हें घर आने का अनुरोध किया। इस आत्मीयता से प्रभावित ललित जोशी ने उनके चरण छूकर जय श्रीराम का जयकारा लगाया और आगे बढ़े।
लंबे संघर्ष की कहानी
ललित जोशी की पहचान उनके 32 वर्षों के जनसंघर्ष से बनी है। उत्तराखंड राज्य आंदोलन, जमरानी बांध निर्माण आंदोलन, और हल्द्वानी की बदहाल सड़कों, पानी की किल्लत, स्वच्छता और यातायात जाम जैसे मुद्दों पर उन्होंने प्रशासन के सामने मजबूती से अपनी आवाज उठाई है।
जनता का जोरदार समर्थन
जनसंपर्क अभियान में पीलीकोठी से वार्ड 50 और 51 के क्षेत्रों तक, जहां-जहां ललित जोशी गए, लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। स्थानीय समस्याओं के समाधान और विकास के लिए लोग उनमें नई उम्मीद देख रहे हैं।
जाति-धर्म की राजनीति नहीं, विकास की बात करें
ललित जोशी ने कहा, मैं सनातनी हिंदू हूं और मुझे किसी प्रमाण की जरूरत नहीं। जो लोग जाति और धर्म की राजनीति कर रहे हैं, जनता उन्हें जवाब देगी। उन्होंने अपने अभियान को सभी वर्गों के समर्थन का प्रतीक बताया।
जनसम्पर्क में विधायक सुमित हृदयेश , पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा जी, नगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, पूर्व ब्लॉक प्रमुख भोला दत्त भट्ट, योगेश जोशी, हेमंत बगड़वाल जी, केदार पलड़िया, खजान पांडेय,एन बी गुणवंत, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक शाह, कैलाश शाह, संजय बिष्ट, हिमांशु जोशी, संदीप बिनवाल समेत दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440