पंजाबी वुमेंस क्लब ने किया टीम थालसेवा का सम्मान

खबर शेयर करें

कोरोना योद्धाओं की भूमिका को सार्थक करने पर हुए सम्मानित

समाचार सच, हल्द्वानी। कोरोना संकट में जरूरतमंदों को भोजन नसीब करा रही लिटिल मिरकल्स फॉउंडेशन की टीम थालसेवा का मंगलवार को पंजाबी वुमेंस क्लब की महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर सम्मान किया। इस अवसर पर रोटी बैंक सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि लॉक डाउन में पिछले 21 मार्च से अब तक करीब 79221 भोजन पैकेट्स जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने वाली टीम थाल सेवा ने 2108 राशन किट्स भी वितरित कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें -   २८ मार्च २०२४ बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका …

पंजाबी वुमेंस क्लब की सचिव कनि मल्होत्रा ने बताया कि टीम थाल सेवा ने शहर में भोजन वितरित करने और किसी को भूखा न सोने देने के अपने मिशन को पूरा कर कोरोना योद्धाओं की भूमिका को सार्थक किया। इस अवसर पर टीम थालसेवा के उपाध्यक्ष उमंग वासुदेवा ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पंजाबी वुमेंस क्लब ने हमारा हौंसला बढ़ाया।

यह भी पढ़ें -   २८ मार्च २०२४ बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका …

इस अवसर पर मुख्य रूप से पंजाबी वुमेंस क्लब की अध्यक्ष ममता खुल्लर, संगीता गांधी, कनी मल्होत्रा, कनिका वासुदेव, नीतू साहनी, रश्मि राजपाल, प्रिया सहगल, पूजा बग्गा, नीलिमा सडाना, सीमा बक्शी, स्वाति कपूर, रीना मानसेरा, शालू बग्गा, चेष्ठा सडाना तथा थाल सेवा से दिनेश मानसेरा, संजय बग्गा, राजीव वाही, हरित कपूर, महिपाल सिंह, राजीव बग्गा, प्रवीण मित्तल, उमंग वासुदेवा, गोल्डी बिन्द्रा, लवकुश यादव, अशोक राजपाल आदि मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440