समाचार सच, हल्द्वानी। भारत विकास परिषद मुख्य शाखा की ओर से गुरूवार, 15 दिसंबर को बीएलएम प्रांगण में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के रुप में पुष्पा त्रिपाठी व यासमीन अली एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थी चिन्मयी पाठक व दिया तिवारी को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।


कार्यक्रम में विद्यालय निदेशिका सौम्या अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थी का व्यक्तित्व उसके गुरू की छवि को परिलक्षित करता है। इसलिए गुरु अपने ज्ञान और अनुभव से एक ऐसा भविष्य निर्मित कर सकता है जो देश को प्रगति के पथ पर ले जाता है।
विद्यालय प्राचार्य डॉ. गायत्री कंवर ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट करते हुए कहा कि एक छात्र को मन में अपने गुरु के प्रति आदर भाव, आस्था व सम्मान रखते हुए एकाग्रचित्त होकर ज्ञान प्राप्त करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। भारत विकास परिषद मुख्य शाखा की ओर से पधारे भगवान सहाय ने कहा कि भारतीय संस्कृति की पहचान उसके अपने संस्कारों से है, जिसमें विद्यार्थी जीवन में गुरु का स्थान ईश्वर से भी श्रेष्ठ बताया गया है। मनोहर केसरवानी एवं नीतू केसरवानी गुरु की महत्ता और गरिमा का महिमा मंडन किया। इस अवसर पर समस्त बीएलएम परिवार सृजनोत्सव का साक्षी बना।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440