किराये पर कमरा देने की पोस्ट डालना बुजुर्ग को पड़ा महंगा, साइबर ठग ने लगाया 28 हजार का चूना

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। किराये पर कमरा देने की पोस्ट डालना एक बुजुर्ग को महंगा पड़ गया। साइबर ठग ने बुजुर्ग को 28 हजार रुपये का चूना लगाया है। पीड़ित बुजुर्ग द्वारा इस मामले की दी तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गयी है।

डालना दून विहार जाखन निवासी बुजुर्ग अशोक कुमार ने किराये पर कमरे देने के लिए ओएलएक्स पर पोस्ट डाली थी। इस दौरान साइबर ठग ने खुद को सीआईएसएफ कर्मचारी बनकर कमरे लेने के लिए संपर्क किया। 14 हजार रुपये महीना किराया फोन पर तय हो गया। इसके बाद पीड़ित को एडवांस पेमेंट भेजने का झांसा देते हुए लिंक दिया। पीड़ित ने स्कैन किया तो खाते से 28 हजार रुपये कट गए। जबकि, आरोपी ने झांसा दिया कि लिंक स्कैन करने पर दो महीने के किराये के पैसे उनके खातों में आ जायेंगे। पीड़ित अशोक की तहरीर पर राजपुर थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440