चंपावत में विकास की बरसात! मुख्यमंत्री धामी ने 115 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास कर रचा नया रिकॉर्ड

खबर शेयर करें

‘आदर्श चंपावत’ के सपने को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम- सीएम बोले, हर क्षेत्र में होगा संतुलित विकास

समाचार सच, चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को अपने गृह जनपद चंपावत को एक बार फिर बड़ी सौगात दी। ‘आदर्श विधानसभा’ के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में उन्होंने लगभग ₹115 करोड़ 23 लाख की 43 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने 51.37 करोड़ की 22 योजनाओं का लोकार्पण और 63.86 करोड़ रुपए की 21 योजनाओं का शिलान्यास किया। जीजीआईसी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कार्यकर्ताओं, नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से संवाद करते हुए कहा कि चंपावत के सर्वांगीण विकास की यह गति ‘आदर्श चंपावत’ के स्वप्न को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाएं समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ पूर्ण की जाएं।

यह भी पढ़ें -   रमा एकादशी 2025: दिवाली से पहले मां लक्ष्मी और विष्णुजी की आराधना का शुभ दिन, जानें तिथि, पूजा विधि और महत्व

सीएम ने बताया कि इन योजनाओं में सड़क, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, पशुपालन और ग्रामीण अवसंरचना जैसे क्षेत्रों की परियोजनाएं शामिल हैं, जो चंपावत के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी।

प्रमुख लोकार्पित योजनाएं
-काठगोदाम–खुटानी–देवीधुरा–पंचेश्वर मार्ग पर सड़क सुरक्षा कार्य
-ललुआपानी–बनलेख मोटर मार्ग का हॉटमिक्स से सुधारीकरण
-एबट माउंट में अग्निशमन यंत्र स्थापना और पंचेश्वर में एंग्लिंग सेंटर निर्माण
-इजड़ा में पशु चिकित्सालय निर्माण एवं कोलीढेक झील में सुलभ शौचालय निर्माण

यह भी पढ़ें -   जानिए… हल्द्वानी शहर में मंगलवार से शुरू हुई सिटी बस सेवा कौन-कौन से रूट पर चलेगी!

प्रमुख शिलान्यास योजनाएं
-किमतोली–रौशाल मोटर मार्ग का डामरीकरण
-पनिया–रीठाखाल रोड और छिनकाछीना–सिमलखेत मार्ग का निर्माण
-बाणासुर किला संरक्षण एवं सिद्ध नरसिंह मंदिर कालूखान का सौंदर्यकरण
-ठुलीगाड़, बाबलीगाड़ एवं लादीगाड़ पंपिंग पेयजल योजनाएं

कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने ‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान’ के तहत डिजिटल हस्ताक्षर किए और स्वच्छता, नशामुक्त समाज व जल संरक्षण जैसे विषयों पर जनता को प्रेरित किया।
समापन में मुख्यमंत्री ने जीजीआईसी की छात्राओं के साथ भोजन कर आत्मीय संवाद भी किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440