बारिश रेड अलर्टः बागेश्वर में 13 अगस्त को स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश

खबर शेयर करें

समाचार सच, बागेश्वर। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 12 अगस्त, 2025 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 13 अगस्त, 2025 को बागेश्वर जिले के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और कहीं-कहीं अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है। इसके लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने 13 अगस्त, 2025 (बुधवार) को जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, और निजी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।

यह भी पढ़ें -   दून में शराबी की सनका तेज रफ्तार कार ने उड़ा दिए 3 लोग, मचा हड़कंप

जिला प्रशासन ने मुख्य शिक्षा अधिकारी, बागेश्वर को इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास) को आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश लागू करने के लिए कहा गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440