समाचार सच, हल्द्वानी। राजमा चावल की ठेली की आड़ में चरस बेचने के धंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लाखों रूपए कीमत की चरस बरामद हुई है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। नैनीताल जिला पुलिस द्वारा जिले में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस टीम ने चरस तस्करी में शामिल दो युवकों को धानाचूली बैंड मुख्य बाजार से धर दबोचा। पकड़ा गया एक आरोपी एसटीएच के पीछे राजमा चावल की ठेली लगाता है और यहीं से फुटकर में चरस की सप्लाई करता है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर महेश जोशी और एसओजी प्रभारी नंदन सिंह रावत के नेतृत्व में गठित टीम ने धानाचूली बैंड के मुख्य बाजार से ठेली की आड़ में चरस का कारोबार करते हुए दो युवकों को धर दबोचा। उनके पास से 1 किलो सौ ग्राम चरस बरामद हुई। है। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम खुशाल सिंह बिष्ट पुत्र जगत सिंह बिष्ट और कुन्दन सिंह नयाल पुत्र स्वः त्रिलोक सिंह निवासी ग्राम वेडचुला नैनीताल बताया। तलाशी के दौरान खुशाल सिंह बिष्ट के कब्जे से 500 ग्राम व कुन्दन सिंह के कब्जे से 600 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि आरोपी खुशाल सिंह बिष्ट सुशीला तिवारी अस्पताल के सामने राजमा चावल का ठेला लगाता है। दोनों आरोपी धानाचूली से चरस लाकर ग्राहकों को फुटकर में बेचने का काम करते थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसओ मुक्तेश्वर, महेश जोशी, एसओजी प्रभारी नन्दन रावत, कां. विपिन शर्मा, रामगिरी, राजेश कुमार, कुन्दन कठयात, भानु प्रताप, अशोक रावत, अनिल गिरी, त्रिलोक रोतेला शामिल रहे।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440