राम जन्म, ताड़िका वध की लीला का मंचन, महिलाओं द्वारा निभाया जीवंत किरदार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पुर्ननवा महिला समिति द्वारा पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरानगर हल्द्वानी में महिलाओं की रामलीला मंचन के दूसरे दिन रामजन्म, ताड़िका वंध से लेकर अहिल्या उद्धार, गौरी पूजन की लीला का मंचन किया गया। इस दौरान रितु काण्डपाल ने ताड़िका के किरदार में शानदार अभिनय कर मंचन को जीवंत बना दिया। वहीं दूसरी और रामजन्म मंचन में राम-लक्ष्मण, भरत-शत्रुघ्न के बालरूप में दर्शन देकर उपस्थित दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

आज मंचन में सर्वप्रथम गणेश वंदना, श्रीराम स्तृति की गयी। तद्पश्चात रामलीला का मंचन शुरू हुआ। लीला में राम की भूमिका में मानसी, सीता-तेजस्वनी, लक्ष्मण-लक्षिता, भरत- दिव्यांशी, शत्रुघन-सिद्धि, दशरथ-अनुराधा साह, केकई-मीना राणा, कौशल्या कमला रौतेला, सुमित्रा शीला राणा, सुमन्त-लीला मनराल, श्रंगी ऋषि-गीता पंत, वशिष्ठ-लता जोशी, विश्वामित्र-तारा बहुगुणा, ताड़िका-रितु काण्डपाल, सुमंत-लीला मंडल, जनक- हेमा पतलिया, सुनैना ममता जोशी, अहिल्या-अदिति, सीता की सखियां-सौम्या पंत, रोली पंत, गौरी कंचन तिवारी, स्वभाव-प्रिया, काश्मीर मैरिज, राधा मिश्रा जनक हेमा पतलिया आदि कलाकारों ने जीवंत अभिनय की प्रस्तुति दी। दूसरी ओर बाल रूप में राम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न की भूमिका वैष्णवी, रीवा, चित्रांशी व हर्षाली ने भूमिका निभायी।

यह भी पढ़ें -   चीन सीमा में शहीद हुए उत्तराखंड निवासी आईटीबीपी निरीक्षक, परिजनों में मचा कोहराम

इससे पूर्व आज की लीला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि हरि शरणजन के प्रमुख व संत गोविंद दास भाईजी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद दरमवाल ने संयुक्त रूप से श्रीराम जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संत गोविंद दास भाईजी ने अपने संबोंधन में कहा कि क्षेत्र मे दूसरी बार महिलाओं के द्वारा यह आयोजन किया गया जिससे मातृशक्ति को हौसला व हर क्षेत्र मे आगे आने की जागरुकता मे इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें -   दो लौंग के सेवन करने से कई गंभीर बीमारियों से को मात दी सकती है

इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति की अध्यक्ष लता बोरा उपाध्यक्ष यशोदा रावत, सचिव शांति जीना, प्रचार सचिव कल्पना रावत, जानकी पोखरिया, प्रेमा बृजवासी, अंजना बोरा, मंजू बन कोटी, रेखा रावत, कुसुम बोरा सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440