रामदेव बाबा ने अपने बयानों से लिया यू-टर्न, कहा मैं भी लगवाऊंगा कोरोना वैक्सीन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार/देहरादून (एजेन्सी)। योग गुरु स्वामी रामदेव बाबा ने अपनी पिछले बयानों से पूरी तरह यू-टर्न ले लिया हैं। अब उन्होंने कहा है कि वह भी अब कोरोना वैक्सीन लगायेंगे। आपको बता दें उन्होंने अपने पिछले बयानों में वैक्सीन पर सवाल उठाए थे और कहा था कि एलोपैथी के चलते कई कोरोना मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। रामदेव ने कहा था कि वैक्सीन लेने के बाद भी कई डॉक्टरों की जान गई है। उस समय रामदेव ने दावा किया था कि उनके पास योग और आयुर्वेद का कवच है और उनको कोरोना वायरस कुछ नहीं कर सकता है।
अब उनका बयानों से यू-टर्न लेते हुए कहना है कि वह इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ चल रहे उनके विवाद को जल्द निपटाने के लिए जल्द ही कोरोना वायरस वैक्सीन लेंगे। टीकाकरण की वकालत करते हुए रामदेव ने कहा कि योग और आयुर्वेद के साथ लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन भी लेनी चाहिए। योग गुरु रामदेव ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश भर में मुफ्त टीकाकरण अभियान की प्रशंसा भी की।
रामदेव ने कहा कि उनकी डॉक्टरों से कोई लड़ाई नहीं है। रामदेव ने कहा कि डॉक्टर तो पृथ्वी के लिए वरदान हैं। रामदेव ने कहा कि उनकी लड़ाई न तो डॉक्टरों और न ही एलोपैथी के खिलाफ है। उनकी लड़ाई तो ड्रग माफिया और दवा माफिया के खिलाफ है। रामदेव ने डॉक्टरों को देवदूत तक करार दे दिया।
मालूम हो कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च से भी रामदेव की शिकायत की है। डॉक्टरों की संस्था ने अदालत से लेकर सरकार तक हर जगह रामदेव की शिकायत की है।

यह भी पढ़ें -   डीपीएस हल्द्वानी में ‘स्प्रिंग कार्निवल 4.0’ ने बिखेरा रंग-बिरंगा उत्साह, बच्चों व अभिभावकों ने लिया भरपूर आनंद

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440