रामनगर/लालकुआं, चोरगलिया पुलिस ने की कार्यवाही, लापता महिला को सकुशल खोजा

खबर शेयर करें

Ramnagar/Lalkuan, Chorgaliya police took action, found the missing woman safely.

समाचार सच, हल्द्वानी/चोरगलिया। 6 माह पूर्व थाना चोरगलिया क्षेत्र अंतर्गत एक महिला पूजा वर्मा पत्नी अमर सिंह निवासी चोरगलियां अचानक लापता हो गई थी आज दिनांक 7.10.2023 को चोरगलिया पुलिस टीम अपर उप निरीक्षक भगवान सिंह कांस्टेबल, मनजीत सिंह कांस्टेबल नवीन भट्ट, महिला कांस्टेबल संगीता गिरी के अथक प्रयासों से लगातार मोबाइल सर्विलांस एवं मुखबिर की सूचना पर लापता उपरोक्त महिला को जनपद सहारनपुर से सकुशल बरामद किया गया
वहीं रामनगर पुलिस टीम के व0उ0नि0 द्वितीय महेश जोशी, कानि0 महबूब आलम द्वारा न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल से जारी कुर्की वारण्ट जो वसीम पुत्र रईस अहमद उर्फ पुन्ना खान निवासी बम्बाघेर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित वाहन स्कार्पियों नं0 यूके19ए-4786 को कुर्क कर पुलिस ने कब्जे में ले लिया। जिसे थाना प्रागण में सुरक्षा की दृष्टि से खड़ा किया गया । यदि उक्त कुर्की के सम्बन्ध में किसी को कोई आपत्ति हो तो वह जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय नैनीताल में आपत्ति दर्ज कर सकता है ।

यह भी पढ़ें -   दो भाइयों की हरकत से कोतवाली में मचा हड़कंप, पुलिस पर मारपीट का आरोप

इधर कोतवाली लालकुंआ प्रभारी डी0एल वर्मा डी0आर0 वर्मा के नेतृत्व में व0उ0नि0 द्वितीय विमल मिश्रा कानि0 तरण मेहता ने न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम हल्द्वानी जिला नैनीताल से जारी गैर जमानतीय वारण्ट सम्बन्धित रामबरन पुत्र आत्माराम निवासी ग्राम नारायण पुर निगोही जिला शाहजहांपुर थाना निगोही उ0प्र0 को दबिश देकर वारण्ट से अवगत कराते हुये गिरफ्तार किया। वारण्टी को न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने की कार्रवाई की जा रही है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440