फरार चल रहे 04 वांछित अभियुक्तों को रामनगर पुलिस ने गिरफ्तार, भेजा जेल

खबर शेयर करें

Ramnagar police arrested 04 absconding wanted accused, sent to jail

Ad Ad

समाचार सच, हल्द्वानी/रामनगर। अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड (Ashok Kumar, Director General of Police, Uttarakhand) द्वारा राज्य के सभी जनपदों में सक्रिय / वांछित बदमाशों की गिरफ्तार करने हेतु लगातार अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया है ।
आदेश के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में सक्रिय / फरार अभियुक्तों तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये हैं। डॉ0 जगदीश चन्द्र एसपी क्राईम / यातायात नैनीताल, हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, बलजीत सिंह, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर, के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा निम्न वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें -   विकास की नई इबारत लिखने को तैयार ‘रामड़ी आनसिंह पनियाली सीटः उमा निगल्टिया की दावेदारी से पंचायत चुनाव में बढ़ा रोमांच

पुलिस के अनुसार एक साल से फरार चल रहे अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करते हुए उ0नि0 भूपेन्द्र मेहता द्वारा टीम के साथ वारण्टी अभियुक्त रमेश राम पुत्र धनीराम नि0 कारगिल पटरानी थाना रामनगर सम्बन्धित फौ0वा0सं0 335/18 धारा 323/452/504/ 506 भादवि के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त मदन राम पुत्र रामचरण नि0 कुम्भगडार मालधन रामनगर नैनी0 सम्बन्धित सी0आर0नं0 766/20 धारा 60 आब0अधि0, के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। वारण्टी स्वर्ण सिंह पुत्र बलवीर सिंह नि0 मोहननगर तुमड़िया डाम रामनगर नैनीताल सम्बन्धित फौ0वा0सं0 60/20 धारा 60 आब0अधि0 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। वहीं उ0नि0 मनीषा सिंह व टीम द्वारा वारण्टी दीपक कुमार पुत्र रमेश कुमार नि0 भवानीगंज भगत सिंह चौक रामनगर सम्बन्धित फौ0वा0सं0 947/19 धारा 60 आब0अधि0 के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440