Tiger attacked 3 bike riders, dragged one to the forest
समाचार सच, रामनगर। नैनीताल जनपद के रामनगर में बाघ 3 बाइक सवारों पर हमला (tiger attack on 3 bike riders in ramnagar) कर दिया, जहां बाघ एक व्यक्ति को अपने साथ जंगल की ओर ले गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस, वन विभाग, एवं स्थानीय लोगो ने व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोटर््स के अनुसार रामनगर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत आज शनिवार को देर शाम बाइक पर सवार तीन व्यक्ति मोहम्मद शमी उम्र 34 वर्ष पुत्र सलीम निवासी उंटपड़ाव रामनगर , सूरज नेगी उर्फ रवि उम्र 24 वर्ष पुत्र पुष्कर सिंह निवासी इंदिरा कॉलोनी रामनगर व नफीस उम्र 25 वर्ष पुत्र अब्दुल रशीद निवासी नॉर्मल स्कूल के पास खताड़ी धनगढ़ी गेट से रामनगर की ओर आ रहे थे।
बताया जा रहा है कि रास्ते में पनोद नाले के पास बाघ ने हमला कर दिया, जिसमें बाघ ने नफीस पुत्र अब्दुल रशीद को अपना शिकार बना लिया और जंगल की ओर ले गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस, वन विभाग, एवं स्थानीय लोगो ने व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440