उत्तराखण्ड में बीजेपी नेता पर रेप का केस, जंगल में बकरी चराने गई नाबालिग लड़की के साथ किया दुष्कर्म

खबर शेयर करें

समाचार सच, अल्मोड़ा। उत्तराखंड के कुमाऊं में सनसनीखेज घटना सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष पर आरोप है कि उन्होंने बकरी चराने गई किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और इसके बाद से पीड़िता के परिजनों को धमकियां दे रहे हैं।

शुक्रवार को पीड़िता के परिजनों ने राजस्व उपनिरीक्षक देवायल में तहरीर दी। राजस्व पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 74 और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता के परिजनों के अनुसार, घटना शनिवार को हुई जब किशोरी अपने दो भाइयों के साथ बकरी चराने गई थी। आरोपी, डंगूला निवासी भगवत सिंह बोरा, वहां पहुंचा और किशोरी के भाइयों को चॉकलेट देकर दूर भेजने की कोशिश की। इसके बाद, उसने मौका पाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और घटनास्थल से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें -   जानते हैं कि हनुमान चालीसा का पाठ करते समय किन गलतियों से बचना चाहिए

पीड़िता ने फोन के माध्यम से इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और उसे घर ले आए, लेकिन आरोपी घटना के बाद से लगातार परिवार को धमकियां देता रहा और शिकायत न करने का दबाव बनाता रहा। शुक्रवार को, पीड़िता के परिजनों ने हिम्मत जुटाकर राजस्व क्षेत्र देवायल में जाकर दुष्कर्म की तहरीर दी। तहरीर के आधार पर राजस्व पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सीएचसी देवायल भेजा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440