समाचार सच, हल्द्वानी/देहरादून। उत्तराखण्ड में कोविड कर्फ्यू के चलते तीन दिन बाद किराना स्टोर व राशन की दुकानों को 14 मई शुक्रवार को 12 बजे तक खोलने की छूट रहेगी। आपकों बता दें कि राज्य में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए विगत 11 से 18 मई तक कोरोना कर्फ्यू सख्त अंदाज में लगाया गया था। जिसमें फल-सब्जी व डेयरी, मीट की दुकानों को सुबह 7 से सुबह 10 बजे खोले जाने की छूट दी गयी थी। ज्ञात हो कि किराना स्टोर व सरकारी राशन की दुकानों को कर्फ्यू की अवधि में 10 मई व 14 मई को खोलने की छूट दी गई थी।
इधर नैनीताल जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि जिले में 14 मई को किराना स्टोर व राशन की दुकानों को दिन में 12 बजे तक छूट इसलिए दी गई है, ताकि लोग जरूरत का राशन खरीद सकें। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वह जरूरत से अधिक राशन खरीदने के लिए आपाधापी न करें। राशन खरीदते समय लोग कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करें। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए यह जरूरी है। उन्होंने पुलिस व सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह नियमों का सख्ती के साथ पालन कराएं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440