तबादले के विरोध में बगावत पड़ी भारी, राजस्व विभाग के वरिष्ठ सहायक पर गिरी गाज

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। स्थानांतरण आदेश के विरोध में सार्वजनिक मंच से शासकीय फैसलों पर सवाल उठाना, कार्यालय परिसर में उग्र प्रदर्शन और नारेबाजी करना तथा शासकीय अभिलेखों में कथित रूप से छेड़छाड़ करना राजस्व विभाग में तैनात वरिष्ठ सहायक विजय सिंह गैड़ा को भारी पड़ गया। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद उनके खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की गई है।

जांच अधिकारी की रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि संबंधित कर्मचारी ने न केवल अनुशासनहीन आचरण किया, बल्कि सेवा संबंधी मामलों में बाहरी दबाव बनाने का भी प्रयास किया, जो एक लोक सेवक की मर्यादा के प्रतिकूल है। इसके बाद उत्तराखंड सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली के तहत दंडात्मक कार्रवाई की संस्तुति की गई।

इस संबंध में जारी आदेश में जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए विजय सिंह गैड़ा की भर्त्सना की गई है और उनकी दो वार्षिक वेतन वृद्धियां दो वर्षों के लिए रोक दी गई हैं।

यह भी पढ़ें -   02 दिसम्बर 2026 शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शासकीय सेवकों से अनुशासन, संयम और नियमों के पूर्ण पालन की अपेक्षा की जाती है। किसी भी स्तर पर सरकारी निर्णयों के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, अभद्र आचरण या दस्तावेजों से छेड़छाड़ को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440