समाचार सच, उत्तरकाशी। जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां रील बनाने के चक्कर में एक नेपाली महिला भागीरथी नदी की तेज धारा में बह गई। यह घटना मणिकर्णिका घाट की है, जहां सोमवार शाम को 35 वर्षीय पूर्णा, जो कि काठमांडू (नेपाल) की रहने वाली थी, अपनी बेटी के साथ पहुंची थीं।


गंगा जल आचमन के बाद महिला ने अपनी बेटी को मोबाइल थमाया और खुद नदी के बीच की ओर बढ़ने लगी। उसने बेटी से वीडियो बनाने को कहा, लेकिन जैसे ही वह एक पत्थर पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी, उसका पैर फिसल गया और वह नदी की तेज धारा में बहती चली गई। बेटी मम्मी-मम्मी चिल्लाती रही, लेकिन कुछ ही पलों में महिला पानी में ओझल हो गई।
हादसे की जानकारी पुलिस और एसडीआरएफ को तब लगी जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। तब से लेकर अब तक गोताखोरों और राहत टीमों द्वारा लगातार खोजबीन की जा रही है, लेकिन अब तक महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दुल गुसाईं ने पुष्टि की है कि घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया था और अभी भी खोजबीन जारी है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440