सोशल मीडिया पर सीएम रावत के जीवन को लेकर फैलाई अफवाह

खबर शेयर करें

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने एसएसपी को दिये सख्त कार्यवाही के आदेश

समाचार सच, देहरादून। सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जीवन को लेेेेकर अफवाह उड़ा दी गई। इससे पुलिस-प्रशासन से लेकर शासन तक में हड़कंप मच गया। मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने एसएसपी देहरादून को कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं।

कोरोना संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी के बीच कुछ लोग सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। कभी किसी नेता की छवि धूमिल किए जाने की कोशिश की जा रही है तो कभी अफवाहों के जरिए लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। इस सबके बीच सोशल मीडिया पर किसी सख्श ने इस बार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ही निशाने पर ले लिया। अज्ञात शख्स ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जीवन को लेकर अफवाह फैला दी गई। जब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर फैली तो पुलिस-प्रशासन से लेकर शासन तक में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अफवाह फैलाने वाले को चिन्हित करना शुरू कर दिया गया।

यह भी पढ़ें -   कलयुग में हनुमान जी को सबसे सिद्ध देवता माना गया है जो आपकी किसी भी इच्छा को पूर्ण कर सकते हैं

इस मामले पर पुलिस महानिदेशक अपराध और कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए एसएसपी अरुण मोहन जोशी को आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं। एडीजी की ओर से आरोपित की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश भी जारी किए गए हैं। उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री की मृत्यु की झूठी अफवाह फैलाने वालों पर अशोक कुमार महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखंड ने दिए मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दे दिये हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440