
समाचार सच, हल्द्वानी। हरिः शरणम ‘जन’ (Harih Sharanam ‘Jana’) के प्रमुख स्वामी रामगोविन्द दास भाईजी (Swami Ramgovind Das Bhaiji) द्वारा आयोजित भक्ति महोत्सव (devotional festival) में सोमवार को धर्म ध्वजा एवं दंड का पूजन एमबी इण्टर कॉलेज के मैदान में नगर के श्रेष्ठ ब्राह्मणों के नेतृत्व में संपन्न करवाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत धर्म ध्वजा बना कर लाए राठौर समाज के परिवार के लोगों का संस्था प्रमुख रामगोविन्द दास भाई जी ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही वाल्मीकि समाज के लोगों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। इसके उपरांत आचार्य डॉक्टर नवीन चंद्र जोशी के नेतृत्व में 11 ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ गणेश पूजन, ध्वजा का पूजन किया गया। ध्वजा पूजन के बाद भाईजी के द्वारा वाल्मीकि समाज के लोगों को धर्म ध्वजा सौंप गयी। संस्था प्रमुख रामगोविन्द दास भाई जी ने बताया कि कल मंगलवार को वाल्मीकि समाज के लोग विशाल शोभायात्रा के रूप में धर्म ध्वजा के साथ कथा स्थल पर पहुंचेंगे।
पूजन सम्पन्न कराने में शामिल विद्वान ब्राह्मण डा0 नवीन चन्द्र जोशी, डा0 भुवन चंद्र त्रिपाठी, गोपाल दत्त भट्ट, गणेश जोशी, विवेक शर्मा, रमेश चंद्र काण्डपाल, शेखर चन्द्र जोशी, डा0 मनोज पाण्डेय, आचार्य कीर्ति कालौनी, आचार्य मनोज पाण्डेय, दीपक तिवारी, शंकर दत्त सुनाल, चन्द्र शेखर जोशी आदि मौजूद रहे। वहीं पूजन कार्यक्रम में राठौर समाज से धनश्यामदास राठौर, पुत्तन लाल राठौर, प्रदीप कुमार राठौर, आशीष राठौर, सुधीर राठौर, अमर राठौर, वेद प्रकाश राठौर, रमा शंकर राठौर, जगदीश राठौर, अनूप राठौर मौजूद थे। जबकि धर्म ध्वजा ग्रहण करने वालों में दर्जा राज्य मंत्री अजय राजौर, अमरदीप चौधरी, राहत मसीह, रामू भारती, सुरेश लाला, पार्षद रवि वाल्मीकि, विनय पाल, अजय पंडालिया, योगेश राजौर, जगपाल सहित आदि वाल्मीकि समाज लोग मौजूद शामिल थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440