जनपद में अवशेष 2 विदेशी और 7 देशी मदिरा की दुकानों का हुआ आवंटन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जनपद में सोमवार को अवशेष 2 विदेशी और 7 देशी मदिरा की दुकानों का आवंटन हो गया है। ज्ञात हो कि लॉकडाउन के चलते उक्त विदेशी व देशी मदिरा की दुकानों का आवंटन नहीं हो पाया था। जिलाधिकारी सविन बंसल ने लाटरी पद्वति से वर्ष 2020-21 हेतु जनपद की अवशेष 02 विदेशी तथा 07 देशी मदिरा की दुकानों का आवंटन किया। इन आवंटित की गई कुल 9 दुकानों से 28 करोड 8 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ। तहसील सभागार मे आयोजित लाटरी द्वारा आवंटन कार्यक्रम में आवेदक भी मौजूद थे।

विदेशी मदिरा की कुसुमखेडा लामाचौड रोड नम्बर-1 दुकान श्रीमती जानकी मेहरा मल्ली बमौरी को आवंटित हुई, विदेशी मदिरा की कुमुमखेडा लामाचौड रोड न0-2 दुकान देवेन्द्र मेहरा मल्ली बमौरी को आवंटित हुई। इसी प्रकार देशी मदिरा की लालकुआं न0-1 की दुकान लक्ष्मी दत्त जोशी निवासी आईटीआई, खैरना की दुकान चन्दन सिह बिष्ट निवासी हरिपुर नायक, बेतालघाट की दुकान चम्पादेवी निवासी मुक्तेश्वर धारी, बेतालघाट की दुकान पंकज कुमार झुनझुनवाला निवासी काठगोदाम को, शिवलालपुर चुंगी की दुकान केवलानन्द निवासी रामनगर को, पूनागढ क्षेत्र की दुकान पानसिह निवासी मुक्तेश्वर धारी को तथा करनपुर देशी मदिरा की दुकार नरेन्द्र सिह खोलिया निवासी हरिपुर रतनसिह हल्द्वानी को आंवटित हुई।

यह भी पढ़ें -   रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर: लालकुआं से वाराणसी, कोलकाता और राजकोट जाने वाली ट्रेनों के संचालन में हुआ विस्तार, देखें पूरी लिस्ट और तारीखें

आवंटन प्रक्रिया के दौरान आवेदक भी मौजूद थे। दुकानों का आवंटन के समय अपर जिलाधिकारी प्रशासन कैलाश सिह टोलिया, संयुक्त आबकारी आयुक्त केके काण्डपाल, आबकारी निरीक्षक हरीश जोशी भी मौजूद थे।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440