-कुमाँऊ व गढ़वाल मण्डल से लगभग 250 शिक्षार्थी करेंगे भागीदारी
-संस्कृत भाषा को जन-जन तक पहुंचाने हेतु होता है प्रतिवर्ष शिविर का आयोजन : जानकी त्रिपाठी
समाचार सच, हल्द्वानी। संस्कृतभारती उत्तरांचल (न्यास) द्वारा हल्द्वानी व हरिद्वार में आगामी 1 जनवरी से दस दिवसीय आवासीय संस्कृत भाषा-बोधन वर्ग का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें कुमाँऊ व गढ़वाल मण्डल से लगभग 250 शिक्षार्थी भागीदारी करेंगे।
उक्त जानकारी यहां नवाबी रोड स्थित एक बैंकट हॉल में आयोजित पत्रकार वार्ता में संस्कृत भारती की प्रान्ताध्यक्षा श्रीमती जानकी त्रिपाठी ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष ग्रीष्मकाल एवं शीतकालीन अवकाशों में संस्कृत आवासीय वर्ग के माध्यम से संस्कृत भाषा को जन-जन तक पहंुचाने का प्रयास संस्कृतभारती द्वारा किया जाता हैं। इस वर्ष 1 जनवरी से हल्द्वानी एवं हरिद्वार में आवासीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त दस दिवसीय शिविर की पूर्ण तैयारियां कर ली गयी है।
कुमाँऊ सम्भाग प्रमुख प्रकाश भट्ट ने बताया कि हल्द्वानी में उक्त शिविर का शुभारम्भ श्रीराम मन्दिर धर्मशाला निकट रामलीला मोहल्ला में मध्यान्ह 3 बजे किया जायेंगा। इस शिविर में संस्कृत में रूचि रखने वाले छात्र शिक्षक, चिकित्सक, वकील व व्यापारी आदि लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। वर्ग में महिलाओं एवं पुरूषों के लिए प्रथक-प्रथक व्यवस्था की गयी है।
नैनीताल विभाग संयोजक डॉ0 चन्द्र प्रकश उप्रेती ने बताया कि उक्त दस दिवसीय शिविर में पूर्ण रूप से संस्कृतमय वातावरण रहेगा। शिक्षार्थी हर समय संस्कृत में ही वार्त्तालाप करेंगे। प्रदेश के 15 चुनिंदा शिक्षक-शिक्षिकायें निशुल्क तौर पर खेल व प्रायोगिक पद्धति से संस्कृत संभाषण करवायेंगे।
वार्ता में मुख्य रूप से डॉ0 गोपाल दत्त त्रिपाठी, कैलाश सनवाल, जगदीश जोशी, भाष्कर जोशी व हरीश शर्मा सहित कई गणमान्य लोगों उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440