
समाचार सच, हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल महानगर हल्द्वानी इकाई ने आज प्रदेश कार्यालय गुरुनानक मार्केट में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए एक सराहनीय पहल की। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरणविद डॉ0 आशुतोष पंत के सहयोग से मंडल के सदस्यों ने आम जनता और व्यापारियों को अमरूद, आंवला. तेजपत्ता और नींबू जैसे फलदार पौधों का वितरण किया।
इस मौके पर प्रसिद्ध पर्यावरणविद डॉ. आशुतोष पंत को उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंडल के संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि पेड़ सिर्फ लगाना ही नहीं, बल्कि उन्हें जीवित रखना भी हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी से अपील की कि हर पौधे को अपने बच्चे की तरह संभालें।
डॉ. पंत ने कहा कि आज प्रकृति संकट में है। पर्यावरण को बचाना है तो वृक्षों का संरक्षण अनिवार्य है। उन्होंने पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों को पौधारोपण के साथ-साथ उनकी देखभाल का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर मंडल के महानगर अध्यक्ष अजय कृष्ण गोयल ने सभी उपस्थित लोगों का आभार जताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सिर्फ पौधों के वितरण तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि शहर को हरियाली से आच्छादित करने का संकल्प है।
कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनिल खंडेलवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल भट्ट, प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी, युवा इकाई प्रदेश प्रभारी आफताब हुसैन समेत अनेक पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। इनमें पंकज सुयाल, रवि गुप्ता, आफताब आलम, प्रेम परिहार, उमेश बेलवाल, जेड वारसी, घनश्याम बिष्ट, बालम बरगली, किरन बोरा, अशोक मोंगिया, रजत पंत और संतोष गौड़ शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440