समाचार सच, देहरादून। कोतवाली डोईवाला पुलिस ने रेस्टोरेंट में शराब पिलाने पर रेस्टोरेंट मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली डोईवाला पर अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देश पर जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने के लिए अभियान चलाये जाने के निर्देश प्राप्त हुऐ हैं। प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी डोईवाला के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया। इसी क्रम में गठित टीम द्वारा द रियल रेस्टोरेंट हरा वाला के मालिक राम लखन पुत्र हरिप्रसाद निवासी दिल्ली फार्म हररावाला थाना डोईवाला को रेस्टोरेंट में शराब पिलाने पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली डोईवाला पर अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुनील नेगी प्रभारी चौकी हररावाला, पुलिस कांस्टेबल दीपक नेगी शामिल थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440