समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने और सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने विशेषज्ञ डॉक्टरों की रिटायरमेंट आयु 60 से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी है। इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार द्वारा आधिकारिक आदेश जारी किया गया है।
अब प्रदेश के 550 विशेषज्ञ डॉक्टरों को इस फैसले का लाभ मिलेगा। इससे न केवल विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी दूर होगी बल्कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो सकेंगी।
प्रशासनिक जिम्मेदारियों से रहेंगे मुक्त
स्वास्थ्य सचिव ने स्पष्ट किया कि 60 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद विशेषज्ञ डॉक्टर प्रशासनिक और वित्तीय जिम्मेदारियों से मुक्त रहेंगे। वे मुख्य परामर्शदाता के रूप में अपनी सेवाएं देंगे और उन्हें नियमानुसार वेतन वृद्धि एवं अन्य सेवा लाभ मिलते रहेंगे।
राज्य सरकार की प्रतिबद्धता
सरकार का कहना है कि यह फैसला बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। प्रदेश में लगातार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया जा रहा है, और यह कदम स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में अहम साबित होगा।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440