समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। जज के घर हुई चोरी व ट्रक चालक से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इन मामलों में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी व लूट का माल बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों को कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन बदमाश मंडी बाईपास में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए मुखबिर के बताये स्थान पर अपना जाल बिछा दिया। इस बीच पुलिस ने तीनों बदमाशों को दबोच लिया। पकड़े गये बदमाशों ने अपने नाम फईम उर्फ बबलू पुत्र मोबीन निवासी इन्द्रानगर बरसाती, मोहम्मद जुनैद पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी पप्पू का बगीचा कब्रिस्तान गेट नं 4 इन्द्रानगर व मोहम्मद उवेश पुत्र शाहिद मलिक निवासी उत्तर उजाला नमरा मस्जिद के पास थाना बनभुलपुरा बताये। पुलिस को उनके पास से नगदी, जेवरात व कुछ कागजात बरामद घ्हुए। पूछताछ में पहले तो तीनों पुलिस को घ्गुमराह करते रहे, लेकिन सख्ती बरतने पर टूट गए। तीनों ने पुलिस को बताया कि 13 नवम्बर को जजी परिसर के अंदर व दो दिसम्बर की रात मंडी बाईपास में हुई लूट में उन्हीं का हाथ है। चोरी का माल बदमाशों ने गौला बाईपास में स्लाटर हाउस के पास जंगल में छिपा रखा है। पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर चोरी का माल बरामद कर लिया। पकड़े गये बदमाशों के पास से पुलिस को चोरी की एलईडी, 2 पीली धातु की कान की बाली, दो चांदी के दो-दो हजार के नोट, एटीएम कार्ड, नगदी व अन्य सामान बरामद किया है। बता दें कि द्वितीय अपर जिला जज मोहम्मद सुल्तान के घर हुई यह चोरी की घटना पुलिस के लिए गले की फांस बनी हुई थी। जिसमें पुलिस चोरों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। लेकिन सफलता हाथ नहीं लग रही थी। लेकिन मंडी बाईपास में ट्रक चालक मयूर विहार, बरेली निवासी चालक रहमत से हुई हजारों की लूट की घटना ने पुलिस की राह आसान बना दी। पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों से इस कांड में लूटी गई 6900 में से चार हजार की रकम भी बरामद कर ली है। साथ ही पुलिस को पकड़े गये बदमाशों से लूट में प्रयुक्त चाकू के अलावा 32 बोर के 20 कारतूस भी बरामद हुए हैं। मामले में जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों का अपराधिक इतिहास रहा है। इनमें से अकेले फईम के खिलाफ हल्द्वानी में ही चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। सीओ ने बताया कि तीनों बदमाशों का अन्य थानों से भी अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में कोतवाल संजय कुमार, एसएसआई मंगल सिंह, एसआई प्रताप नगरकोटी, दिनेश जोशी, रविन्द्र राणा, दिलबर भंडारी, कांस्टेबल घनश्याम आर्या, त्रिलोक सिंह, इशरार अहमद, विरेंद्र चौहान, संतोष बिष्ट, इशरार नबी, मोहम्मद अजहर शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440