
समाचार सच, हल्द्वानी। भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र में हुई चोरी का पुलिस शनिवार को खुलासा किया है। पुलिस ने चोर मय माल के साथ गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि बीती 29 सितम्बर को चोरों ने मल्ला गोरखपुर निवासी अनिल बिहार के घर का ताला तोड़ दिया था। चोर वहां से 1.20 लाख की कीमत का कैमरा व मोबाइल फोन चोरी कर ले गये।
इस मामले में पीड़ित ने बीते दिवस पुलिस को तहरीर सौंपी। इसके बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई। इस बीच पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोर को माल के साथ दबोच लिया। चोर ने पूछताछ में अपना नाम वदीश उर्फ वरीश निवासी लाइन नंबर 17 निकट लाल मस्जिद थाना बनभूलपुरा बताया है। पुलिस ने पकड़े गये चोर को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम में एसएसआई विजय मेहता, एसआई रविंद्र राणा, कांस्टेबल इसरार नबी, घनश्याम रौतेला, भगवान सैलाल शामिल रहे।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440