समाचार सच, ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने ऋषिकेश विधानसभा चुनाव संचालन समिति एवं चुनाव प्रबंधन समिति की विधिवत आज घोषणा कर दी है। चुनाव संचालन समिति में पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व राज्यसभा सांसद मनोहर कांत ध्यानी, वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र दत्त सकलानी, नगर निगम महापौर अनीता मंमगाई, पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता कृष्ण कुमार सिंघल, विजेंद्र मोगा आदि सहित 46 नाम शामिल है। जबकि चुनाव प्रबंधन समिति में चुनाव अभियान प्रमुख एवं विधानसभा संयोजक चरण जीत धींगरा, सह संयोजक देवेंद्र नेगी, सरोज नेगी, विधानसभा प्रभारी दिगंबर नेगी, सह प्रभारी पूनम चौधरी, आदि सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर 43 नाम शामिल किए गए हैं। इसके अलावा ऋषिकेश मंडल, वीरभद्र मंडल और श्यामपुर मंडल की अलग अलग समितियां गठित की गई है। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि सभी के सहयोग व आशीर्वाद से वह विधानसभा का चुनाव भारी अंतर से विजयी होंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440