समाचार सच, ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में गंगा किनारे अश्लील रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले दंपत्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को पुलिस ने सख्त चेतावनी देते हुए दोबारा ऐसी हरकत न करने की हिदायत दी है। साथ ही अगली बार पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई के तहत जेल भेजने की बात कही है।
लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि कुछ दिन पहले जानकी सेतु पुल के पास गंगा किनारे अश्लील रील्स शूट की गई थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो में एक युवक और युवती को अश्लील तरीके से वीडियो बनाते देखा गया, जिस पर स्थानीय लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई थी। मामले के पुलिस के संज्ञान में आते ही मु.अ.सं. 66/2024 धारा 296 बीएनएस और 67 आईटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
जांच में पुलिस ने इंस्टाग्राम आईडी और लोकेशन ट्रैक कर आरोपियों की पहचान की। इसके बाद, रुड़की से युवक और युवती को गिरफ्तार किया गया, जो आपस में पति-पत्नी निकले। पुलिस ने उन्हें लक्ष्मण झूला थाने लाकर पूछताछ की और धारा 35(3) बीएनएस का नोटिस थमाया, जिसमें कोर्ट और पुलिस की तलब पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया।
गिरफ्तारी के बाद, दंपत्ति ने युवाओं से अपील की है कि सार्वजनिक और आस्था वाले स्थलों पर अश्लील वीडियो बनाना न केवल समाज के लिए आपत्तिजनक है, बल्कि यह आस्था का अपमान भी है। उन्होंने अपनी गलती स्वीकारते हुए दोबारा ऐसी हरकत न करने की बात कही।
लक्ष्मण झूला थाना पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए युवाओं को चेतावनी दी है कि धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार की अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। क्षेत्र की गरिमा बनाए रखने के लिए पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। निरीक्षक रवि सैनी ने कहा कि इस मामले की विस्तृत जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440