प्रयागराज महाकुंभ से लौटते समय सड़क हादसा, टनकपुर के पिता-पुत्र की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, चंपावत। प्रयागराज महाकुंभ से अमृत स्नान कर लौट रहे टनकपुर निवासी पिता-पुत्र की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी-सीतापुर मार्ग पर घने कोहरे के कारण हुआ, जब उनकी कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई और खाई में जा गिरी।

Ad Ad

टनकपुर बोरागोठ निवासी व्यापारी गोविंद आर्या (52) और उनके 22 वर्षीय पुत्र करन आर्या अपने परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए गए थे। उनके साथ कार में पत्नी जानकी, पुत्री सुमन, दामाद राहुल यादव, लक्ष्मी (पुत्री छत्रपाल आर्या) और आकाश (पुत्र संजय) भी थे। हादसे के वक्त कार को शरद नामक चालक चला रहा था।

यह भी पढ़ें -   गेल उत्कर्ष हल्द्वानी के 82% छात्रों ने JEE Mains में मारी बाज़ी, 41 पहुंचे एडवांस की रेस में

वापसी के दौरान ओयल क्षेत्र के ग्राम गुलरीपुर के पास उनकी कार घने कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई और खाई में गिर गई। हादसे के बाद कार में सवार लोगों की चीख-पुकार मच गई, लेकिन अंधेरा होने के कारण तत्काल मदद नहीं मिल सकी।

घटना की सूचना मिलने पर यूपी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कार से बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा। वहां डॉक्टरों ने गोविंद आर्या और करन आर्या को मृत घोषित कर दिया। वहीं, जानकी, सुमन, लक्ष्मी और चालक शरद का इलाज चल रहा है। हादसे के बाद कार चालक शरद अस्पताल से फरार हो गया।
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने गोविंद आर्या और करन आर्या का अंतिम संस्कार कर दिया। हादसे की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440