समाचार सच, नैनीताल। कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग पर बजून क्षेत्र में कार में विशालकाय चट्टान गिरने से गुरूग्राम हरियाणा के पर्यटक की मौत हो गयी है। जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी। सूचना पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन व पुलिस ने राहत कार्य चलाकर कार के ऊपर से चट्टान काट कर घायल मृतक की पत्नी को निकाला और 108 की मदद से नैनीताल में प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी के लिये रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने दूरभाष हादसे की सूचना मृतक के परिवारजनों को दे दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को हैरिटेज सिटी एमजी रोड गुरुग्राम हरियाणा निवासी 55 वर्षीय व्यवसायी हनुमंत तलवार पत्नी 55 वर्षीय मीना तलवार के साथ अपनी कार एचआर 26 सीडब्ल्यू- 0789 से कालाढूंगी मार्ग से होते हुए नैनीताल की ओर जा रहे थे। रास्ते में बजून बूढ़ा पहाड़ के पास पहाड़ी से एक विशालकाय चट्टान उनकी कार पर जा गिरी। कुछ ही देर बाद नैनीताल जा रहे रामनगर कोतवाल आशुतोष सिंह ने देखा चट्टान से वाहन पिचका हुआ है। उन्होंने इसकी सूचना मल्लीताल कोतवाली और मंगोली चौकी पुलिस को दी। इस हादसे में हनुमंत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, लेकिन उसकी पत्नी मीना गंभीर रूप से घायल हो गयी। सूचना पर कोतवाल अशोक कुमार, चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार अन्य पुलिस कर्मियों और फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंच गये। इस दौरान पुलिस और दमकल कर्मियों ने कटर से वाहन के दरवाजे और छत को काटने काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में मृतक हनुमंत व घायल मीना को वाहन से बाहर निकाला। मीना को 108 की सहायता से बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी के लिये रेफर कर दिया गया। जबकि शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। कोतवाल ने बताया कि मृतक के बेटे को घटना की सूचना दे दी है। बताया जा रहा है कि तलवार दंपती मुक्तेश्वर में घर बनाने के लिये भूमि खरीदने की योजना थी। इसी सिलसिले में वह दोनों नैनीताल होते हुए मुक्तेश्वर जाने वाले थे। मगर रास्ते में यह हादसा हो गया।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440