हल्द्वानी समाचार, अध्यात्म डेस्क। ज्योतिष के अनुसार कुंडली के विशिष्ट भावों ग्रहों की स्थिति प्रेम विवाह की कारक और सफलता तय करती है। स्त्री की कुंडली में मंगल रक्त कारक होने के कारण वैवाहिक विषयों में प्रमुख भूमिका निभाता है। वहीं पुरूष की कुंडली में शुक्र प्रेम, विलासिता और लग्न और लग्नेश, सप्तम और सत्पमेश, पंचम और पंचमेश, नवं और नवमेश, द्वादश और द्वादशेश के साथ के साथ चन्द्रमा, शुक्र और मंगल गृह भी विशेष दखल रखते हैं हैं लग्न की बात करें, तो यह जातक के स्वाभाव को अभिव्यक्त करते हैं शुक्र, सप्तमेश, चन्द्रमा आदि लग्न में हो, तो प्रेम और प्रेम विवाह की समभावना बनती है, लेकिन यह नीच व अस्त नहीं होने चाहिए। पंचम को प्रेम का नैसर्गिक भाव माना जाता है। यह जातक की चाह, संतान, संस्कार का प्रतिनिधित्व करता है। चन्द्रमा, शुक्र, मंगल की पंचम भाव में स्थिति या उस पर दृष्टि, प्रेम विवाह की सम्भावनाएं बनती हैं। जीवन साथ का विषय सप्तम भाव दे देखा जाता है। लग्नेश, शुक्र, मंगल, पंचमेश, सप्तम भाव में हो तो प्रेम विवाह की संभावना प्रबल हो जताी है। द्वादश भाव जातक के भोग-विलास को बताता है। शुक्र ग्रह सुन्दरता और प्रेम का देवता माना गया है। पुरूष की कुंडली में यह पत्नी और प्रेमिका का प्रतिनिधित्व करता है। यदि कुंडली में शुक्र बलि हो तो जातक में प्रेम, सुंदरता और शालीनता पर्याय होती है। जब इसका सम्बन्ध लग्न, सप्तम भाव में हो तो जातक में प्रेम की प्रबल आकांक्षा होती है। मंगल का पंचम, सप्तम, लग्न भाव के स्वामी के साथ स्थित होना, प्रेम विवाह की संभावनाएं पैदा करता है। भावेश को भी प्रेम विवाह के योग के लिए देखना जरूरी है। यदि स्त्री का पंचमेश पुरूष के लग्न, पंचम, सप्तम भाव या उसके स्वामियों के साथ सम्बन्ध स्थापित करें, तो उनमें आपस में आकर्षण होता है। वह स्त्री सामने वाले पुरूष की और आकर्षित होती है। इसी प्रकार यदि पुरूष का पंचमेश स्त्री के लग्न, पंचम, सप्तम भाव और उसके स्वामी के साथ सम्बन्ध स्थापित करें तो वह पुरूष उस स्त्री की और आकर्षित होता है। इसी प्रकार लग्न, सूर्य, चंद्रमा, मंगल, शुक्रम और गुरू एक दूसरे से केंद्र त्रिकोण ग्याहरवें हो, तो स्त्री-पुरूष में आपस में प्रबल आकर्षण होता है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440


