रोजा इफ्तार पैकेट बनाकर जरूरतमंदों के घर पहुंचाया

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। मोमिन अंसार सभा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष जहीर अंसारी द्वारा रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। कोरोना वायरस जैसी बीमारी व लॉकडाउन के चलते इस बार सभा द्वारा रोजा इफ्तार पैकेट बनाकर जरूरतमंदों के घर-घर पहुंचाया गया।

इस मौके पर जहीर अंसारी ने बताया कि मोमिन अंसार सभा लॉक डाउन के चलते गरीबों व जरूरतमंदों को राशन और दवाई आदि की पूर्ति कर रही है। साथ ही आज रोजा इफ्तार में पैकेट बनाकर जरूरतमंदों तक पहुंचा कर की गई। उन्होंने मुस्लिम समुदायों के लोगों का आहवान करते हुए कहा कि लॉकडाउन के नियमों के पालन करते हुए सभी से ईद को सादगी के साथ मनाने और फिजूल खर्ची से बचने की अपील की। उनका कहना था कि वे ईद के खर्चे से गरीबों की मदद की जा सकती है और जकात और फितरा वक्त पर अदा कर गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने का कार्य करें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440