Rotten dead body recovered: Young man was stabbed to death with a sharp weapon, leg tied dead body found in a closed room

समाचार सच, देहरादून। पुलिस ने लोगों की सूचना पर राजधानी दून के मोहनी रोड स्थित संजय कॉलोनी में एक बंद कमरे में युवक की सड़ी-गली लाश बरामद (Decomposed dead body of youth found) की है। शव बोरे मं बंद था। हाथ-पैर बंधे थे। युवक के शरीर पर धारदार हथियार से वार करने निशान है। जिससे उसकी हत्या करने का संदेह जताया जा रहा है। मृतक की शिनाख्त अशरफ अली के रूप की गयी है। अशरफ अपने साथी अरमान के साथ किराए के कमरे में रहता था और एक चिटफंड कंपनी चलाकर रुपये कलेक्शन का कार्य करता था। पांस दिनों से कमरा बंद था। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
बदबू से हुआ हत्या का खुलासा (Murder revealed by stench)
बंद कमरे से तेज दुर्गंध फैली थी। तब संदेह के आधार पर मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरा खुलवाया और उन्होंने देखा कि कमरे में एक बंधा हुआ बोरा पड़ा है। उस बोरे को खोला गया था तो उसमें एक युवक की लाश मिली, जिसके दोनों पैर हाथ बंधे हुए थे। पुलिस ने जांच में पाया कि उसके शरीर में धारदार हथियार से वार के निशान भी दिखे। शुरुआती जांच में मृतक की पहचान अशरफ अली (ashraf ali), निवासी नजीबाबाद बिजनौर के रूप में हुई है। वह अपने दोस्त अरमान के साथ किराए के कमरे में रहता था। हत्याकांड की सूचना मिलने पर एसपी सिटी सरिता डोभाल (SP City Sarita Doval) सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की। जांच में यह भी मालूम हुआ है कि कमरे में कुछ समय पहले एक महिला और सात बच्चे भी थे। हालांकि, घटना से पहले अशरफ, अरमान के साथ कमरे में रहता था।
अशरफ चलाता था चिटफंड के नाम से कंपनी, 7 लाख रुपये का गबन का भी मामला आया है सामने
पुलिस की जांच में आया है कि अशरफ अपने दो साथियों के साथ भगत सिंह कॉलोनी में कार्यालय बना कर दून चिटफंड (doon chit fund) के नाम से कंपनी चलाकर रुपये कलेक्शन का कार्य करता था। साथ ही सूचना आयी है कि चिटफंड कंपनी में 7 लाख रुपये का गबन सामने आया था। पुलिस हत्या की वजह गबन की धनराशि हड़पने को लेकर भी मान रही है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस एसओजी के साथ हत्याकांड की जांच पड़ताल कर आरोपी की धरपकड़ में जुटी हैं
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया है कि पूरे प्रकरण में जांच की जा रही है। मृतक का एक साथी फरार चल रहा है। जिसकी पुलिस टीम तलाश में लगी है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440