छठ पूजा के चलते हल्द्वानी महानगर में दो दिनों के लिए बदल जाएंगे रूट, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। देशभर में छठ पूजा का त्योहार मनाया जा रहा है। लोगों में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। हल्द्वानी महानगर में छठ पूजा की वजह से श्रद्धालुओं को जाम से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह डायवर्जन 30 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे से 31 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे तक लागू रहेगा। Route will change for two days in Haldwani metropolis due to Chhath Puja, traffic police issued advisory

Ad Ad

डायवर्जन प्लान कुछ इस तरह है-

  1. रामपुर रोड से आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन टीपी नगर तिराहे से होंडा शोरूम तिराहा होते हुए मंडी, तीनपानी गोलापुल रोड का प्रयोग कर काठगोदाम को जायेंगे ।
  2. रामपुर रोड से आने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन टीपी नगर से डायवर्ट होकर होंडा शोरूम होते हुए अपने गन्तब्य स्थल को जायेंगें ।
  3. हल्द्वानी शहर से आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन एफ०टी०आई० तिराहे से सुशीला तिवारी की तरफ नहीं आयेंगे। यदि कोई भारी वाहन जैसे तेल गैस दूध आदि वाहन आते है तो एफ०टी०आई० तिराहे से डायवर्ट होकर गॉधी इण्टर कॉलेज तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य स्थल को जायेंगे ।
  4. हल्द्वानी शहर से आने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन एफ०टी०आई० तिराहे से डायवर्ट होकर गॉधी इण्टर कॉलेज तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य स्थल को जायेंगे ।
यह भी पढ़ें -   धान के खेत में किसान बने सीएम धामी, कहा- मिट्टी से जुड़ाव ही असली पहचान

बैरीयर / वन वे

  1. फायर स्टेशन तिराहे से किसी भी प्रकार के छोटे-बड़े वाहनों का राजपैलेस होटल तिराहे की तरफ प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
  2. कैंसर अस्पताल तिराहे से आने वाले किसी भी प्रकार के छोटे-बड़े वाहनों का सुशीला तिवारी अस्पताल पार्किंग की तरफ प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440