आरटीआई कार्यकर्ता पर बदनाम व अवैध रूप से पैसों की डिमांड करने का आरोप

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर में एक कथित आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा एक व्यक्ति को बदनाम और उससे अवैध रूपये की मांग करने का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यक्ति ने आरोपी कथित आरटीआई कार्यकर्ता के खिलाफ पुलिस में तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें -   कलयुग में हनुमान जी को सबसे सिद्ध देवता माना गया है जो आपकी किसी भी इच्छा को पूर्ण कर सकते हैं

पुलिस को सौंपी तहरीर में गणेश चन्द्र त्रिपाठी निवासी ग्राम देवलचौड़ बन्दोबस्ती रामपुर रोड का आरोप है कि खुद को आरटीआई कार्यकर्ता बताने वाला राजेन्द्र सिंह निवासी फ्रैण्डस कॉलोनी बरेली रोड तल्ली हल्द्वानी सोशल मीडिया में उसके खिलाफ महिला कार्मिक के साथ बलात्कार करने की झूठी अफवाह फैला रहा है। साथ ही वह उससे प्रतिमाह 50 हजार रूपये की डिमांड कर रहा है। साथ ही मंडी में दुकान देने की मांग की जा रही है। असमर्थता जताने पर वह उसे धमका रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440