हल्द्वानी। शहर के वनभूलपुरा में स्थिति बिगड़ गई है। प्रशासन ने मलिक का बगीचा में बने मदरसा और मस्जिद में बुलडोजर चला दिया। इसके बाद गुस्सए लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। मामला पथराव तक नहीं रूका। गुस्साई भीड़ ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े।वहीं कवरेज करने गए कुछ पत्रकारों से भी मारपीट कर दी गई और उनके वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। कई सरकारी वाहन भी फूंक दिए। बवाल बढ़ा तो पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। बता दें कि विगत दिनों वनभूलपुरा स्थित मलिक के बगीच में प्रशासन और नगर निगम की टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की थी जिसके बाद प्रशासनिक अमले ने मदरसा और मस्जिद को सील कर दिया था।
इधर इस मामले में गुरूवार को हाईकेार्ट में सुनवाई हुई जिसके बाई हाईकोर्ट की ओर से याची को राहत नहीं मिली तो प्रशासन ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू कर दी। शाम को प्रशासन की टीम भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मलिक का बगीचा पहुंची और मस्जिद और मदरसे पर बुलडोजर चला दिया। कार्यवाही शुरू होने से पहले ही पुलिस ने वनभूलपुरा जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया था। प्रशासन भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी के जवानों के साथ वहां पहुंची और मदरसा और मस्जिद पर बुलडोजर चला दिया जिससे वहां पर तनाव की स्थिति पैदा हो गई।
मौके पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई जिसके बाद वहां पर पथराव शुरू हो गया जिससे मामला बिगड़ गया। देखते ही देखते भीड़ उग्र हो गई जमकर बवाल होने लगा। उग्र हुई भीड़ ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया जिससे हालात बिगड़ गए। कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों से मारपीट कर दी गई। वहीं पथराव में कई पुलिस कर्मी घायल हो गए। मामला बिगड़ता देख पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े जिसके बाद मामला फिर गरमा गया। माहौल गरमाने लगा तो बाजार क्षेत्र की सभी दुकानें बंद कर दी गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440